SRH vs MI: हार्दिक पंड्या ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनवाने के बाद रोहित शर्मा को लेकर कही यह बात

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी 10 ओवर में लक्ष्य से भटक गई. इस दौरान हार्दिक 11 से 18वें ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके.

Profile

Shakti Shekhawat

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी में छाप नहीं छोड़ पाए हैं.

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी में छाप नहीं छोड़ पाए हैं.

Highlights:

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 गेंद में 26 रन बनाए.

रोहित शर्मा और इशान किशन ने मुंबई को जोरदार ओपनिंग दी थी.

मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 277 रन लुटाने के बाद 31 रन से हार मिली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम एक बार फिर से कोई असर नहीं छोड़ पाई. मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई और इससे हार्दिक की कप्तानी की कलई भी खुल गई. हालांकि रनों का पीछा करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों ने टीम को मुकाबले में ला खड़ा किया था. उसके टॉप ऑर्डर ने आतिशी अंदाज में रन जुटाकर हैदराबाद को दबाव में ला दिया था. हार्दिक ने मैच गंवाने के बाद इस बात को माना. उन्होंने कहा कि उनकी टीम की तरफ से सबने अच्छी बैटिंग की. इस दौरान हार्दिक ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी जिक्र किया.

 

SRH vs MI IPL 2024 Scorecard

 

हार्दिक ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए मुंबई की बैटिंग को लेकर कहा,

 

सबने अच्छी बैटिंग की. तिलक (वर्मा), रो (रोहित शर्मा), इशान (किशन), टिम (डेविड). हमें कुछ चीजें सही करनी होगी और हम पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.

 

मुंबई की विस्फोटक शुरुआत

 

मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में दो विकेट पर 141 रन बना लिए थे. ऐसा इशान, रोहित, तिलक और नमन धीर की बदौलत हुआ. इशान ने 13 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 34, रोहित ने 12 गेंद में एक चौके व तीन छक्के लगाकर 26 रन बनाए. इन दोनों ने विस्फोटक शुरुआत दी. इन दोनों के जाने के बाद तिलक और नमन की युवा जोड़ी ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 84 रन की तूफानी साझेदारी की. नमन मे 14 गेंद में दो छक्के व इतने ही चौके लगाकर 30 रन बनाए. तिलक ने मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली. उन्होंने 34 गेंद का सामना किया और दो चौकों व छह छक्कों से यह रन बनाए.

 

हार्दिक की सुस्त बैटिंग

 

मुंबई आखिरी 10 ओवर में लक्ष्य से भटक गई. इस दौरान हार्दिक 11 से 18वें ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. वे पांचवें नंबर पर खेलने को उतरे थे और 20 गेंद में 24 रन ही बना सके. उन्होंने एक छक्का-चौका लगाया. लेकिन जहां पर कुल 500 से ज्यादा रन बने वहां मुंबई के कप्तान की स्ट्राइक रेट 120 की थी. इस मुकाबले में जिन भी बल्लेबाजों ने 20 रन का आंकड़ा पार किया उनमें सबसे कम स्ट्राइक रेट हार्दिक की ही रही. एक तरह से मुंबई की हार का दोष काफी हद तक उनकी बैटिंग को जाता है.

 

ये भी पढे़ं

IPL इतिहास का महारिकॉर्ड चकनाचूर, सनराइजर्स हैदराबाद ने दनादन धुलाई से बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई इंडियंस ने खाई करारी पिटाई
IPL 2024: हार्दिक पंड्या ने क्या सरेआम कर दी रोहित शर्मा से अनबन की बात? हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दे दिया बड़ा बयान

IPL 2024: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गेंद के चिथड़े उड़ाए, अंपायर के हाथ में दिखी बॉल की फोटो ने मचाई धूम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share