मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से तबाही मचा दी है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 51 गेंद पर शतक ठोका और टीम को जीत दिला दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 102 रन की पारी खेली. उन्होंने आईपीएल का अपना दूसरा शतक ठोका. मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट गंवा 173 रन बनाए थे.
ADVERTISEMENT
सूर्य ने संभाली पारी
मुंबई की टीम एक समय 31 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. रोहित शर्मा, इशान किशन और नमन धीर पवेलियन लौट चुके थे. अब क्रीज पर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव थे. दोनों के बीच 143 रन की रिकॉर्ड साझेदारी थी. सूर्यकुमार ने इसके बाद धमाका शुरू किया और 12 चौके और 6 छक्के लगाए.
लेकिन मैदान पर जाने से पहले सूर्य ने अपनी तैयारी को लेकर बात की थी और ये बताया था कि उनका दिल काफी तेजी से धड़क रहा है. सूर्य ने जियो सिनेमा पर पार्थिव पटेल और प्रज्ञान ओझा के साथ बातचीत में ये खुलासा किया. सूर्य ने कहा कि मेरा दिल तेजी से धड़क रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी मेरी बल्लेबाजी आएगी. लेकिन मैं तैयार हूं. मुझे पता है कि शुरुआत की कुछ गेंदें सीम होंगी. अगर मैं इन गेंदों को खेल गया तो मैं पहले तीन ओवरों में जमने की कोशिश करूंगा और फिर जो बॉल मेरे जोन में आएगी उसे मारूंगा.
मैं नेट्स में काफी मेहनत करता हूं
सूर्य ने कहा कि वो जब तैयारी करते हैं तो अलग अलग बैटिंग कंडीशन को टेस्ट करते हैं. वो नेट्स में भी कोच से कहते हैं कि अगर वो आउट हो जाएं तो उन्हें बाहर कर दिया जाए. सूर्य ने बताया कि मैं हमेशा इस चीज के लिए तैयार रहता हूं कि अगर स्कोरबोर्ड 0 पर 2 रहा तो मैं कैसे इसकी तैयारी करूंगा. इसलिए मैं पहले ही तैयार रहता हूं. मैं नेट्स में इसी का अभ्यास करता हूं. मुझे पता है कि अगर मैं नेट्स में अच्छा करता हूं तो मैच में भी अच्छा करूंगा. मैं खुद पर दबाव डालता हूं और कोच को कहता हूं कि नेट्स में आउट हो जाऊं तो मुझे बाहर कर देना.
ये भी पढ़ें: