चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को ऑनलाइन गालियां पड़ रही हैं. ये गालियां ऐसे वक्त में पड़ रही हैं जब उन्होंने आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ 62 रन का पारी खेलते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. चेन्नई का कप्तान 509 रन के साथ पहले नंबर पर है. वहीं विराट कोहली के 500 रन है. गायकवाड़ जैसे ही पहले पायदान पर पहुंचे फैंस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर गाली देनी शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
गायकवाड़ को क्यों पड़ रही है गालियां
गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 की धीमी शुरुआत की थी. लेकिन हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन सुधरा है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ चेन्नई में शतक ठोका. इसके बाद उन्होंने इसी मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ 98 रन ठोके. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने कमाल की पारी खेली और 62 रन बनाए. गायकवाड़ के इस रन के बावजूद टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 162 रन ही बना पाई. अंत में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई की टीम की मुश्किलें बढ़ीं
बता दें कि पंजाब के खिलाफ हार ने चेन्नई के प्लऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को ठेस पहुंचाया है. चेन्नई की टीम ने 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार झेली है. ऐसे में टीम पाइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे पायदान पर है. लेकिन टीम के लिए प्लेऑफ्स में पहुंचना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है. प्लेऑफ्स में क्वालीफाई करने के लिए एक टीम को 8 जीत हासिल करनी होती है. चेन्नई के पास अब कुल 4 मैच बाकी हैं और टीम को इसमें से तीन मुकाबले जीतने होंगे. चेन्नई की टीम ने घर से बाहर जितने भी मुकाबले खेले हैं उसमें सही प्रदर्शन नहीं किया है. टीम को कुल 3 मुकाबले घर पर बाहर खेलने हैं.
गायकवाड़ के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में मौका नहीं मिला है. सेलेक्टर्स ने उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को चुना है. ऐसे में कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने सेलेक्टर्स और बीसीसीआई पर हमला बोला है और कहा है कि बीसीसीआई ने अपने करीबियों को मौका दिया है.
श्रीकांत ने कहा कि शुभमन गिल तो पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम के भीतर क्यों लिया गया है. इसमें कोई दो राय नहीं कि ऋतुराज गायकवाड़ का चयन होना था. उन्होंने 17 पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक ठोका था. वहीं गिल को जब जब मौका मिला है वो फेल रहे हैं. वो वनडे, टी20 और टेस्ट में फेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-