CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्‍स प्लेऑफ से एक जीत दूर, चेन्‍नई के लिए भी 'करो या मरो' मुकाबला, जानें दोनों टीमों का Head to Head Record और LIVE Streaming

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ओवरऑल कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई का राजस्थान पर दबदबा है. चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं तो वहीं राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं. 

Profile

किरण सिंह

राजस्‍थान के चेन्‍नई के खिलाफ पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं.

राजस्‍थान के चेन्‍नई के खिलाफ पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं.

Highlights:

CSK vs RR: दो साल से चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीता

CSK vs RR: चेपक स्टेडियम में चेन्नई का राजस्थान पर एक तरफा दबाव

आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण पर है. प्लेऑफ के लिए टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है. रविवार को आईपीएल का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों चेपॉक के मैदान पर टकराएगी. पिछले दो साल से राजस्थान के खिलाफ जीत का इंतजार कर रही चेन्नई इसे अपने होम ग्राउंड पर खत्म करना चाहेगी. साथ ही प्‍लेऑफ की अपनी दावेदारी को भी मजबूत करगी. वहीं पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान की नजर इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने पर है. 
 

CSK vs RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड


चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ओवरऑल कुल 29 मुकाबलें खेले गए हैं. इसमें चेन्नई की टीम राजस्थान से एक जीत आगे है. चेन्नई ने 15 जीते हैं तो वहीं राजस्थान ने 14 मुकाबले अपने नाम किए. दोनों टीमें चेपॉक में भिड़ेगी, जहसं चेन्नई का राजस्थान पर एकतरफा दबदबा है. अगर चेपॉक में हेड टू हेड देखा जाए तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें चेन्नई ने 6 मुकाबलें जीते है और राजस्थान ने 2 मैच जीते. 

चेन्नई सुपर किंग्स का स्‍क्‍वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरवेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा, समीर रिजवी.

 

राजस्थान रॉयल्स का स्‍क्‍वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अावेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज.


CSK vs RR मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग


चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच IPL 2024 का मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच मैच 12 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) किस चैनल पर होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच मैच की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस एप पर होगी ?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) मुकाबले की फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनमा (IPL on Jio Cinema, Free Online Streaming) एप पर होगी. 

 

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant Suspended: ऋषभ पंत को किया गया सस्पेंड, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को भी देने होंगे इतने लाख रुपए, BCCI ने दी बड़ी सजा

'हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी अहंकार से भरी', MI के कप्‍तान को लताड़ते हुए बोले डिविलियर्स- वो खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं, हमेशा सीना तान के...

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share