दीपक चाहर पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 49वें मैच में चोटिल हो गए, जिस वजह से वो सिर्फ दो ही गेंद फेंक पाए. चोट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी चोट का मजाक भी उड़ा रहे हैं. चाहर की चोट का मजाक उड़ाने वालों को उनकी बहन मालती चाहर ने जमकर लताड़ा है. मालती ने चाहर की चोट का मजाक उड़ाने वालों को खरी खोटी सुनाई है.
ADVERTISEMENT
दीपक चाहर को चेन्नई ने आईपीएल 2022 में 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था, मगर उनका करियर चोटों से प्रभावित रहा. अब इस सीजन में वो फिर चोटिल हो गए, जिसके बाद कीमत को लेकर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा है. अब दीपक चाहर की बहन उनके सपोर्ट में उतरी और सोशल मीडिया पर लिखा-
इतना असंवेदनशील होना बंद करो. अपनी चोट को कोई एंजॉय नहीं कर रहा है. वो अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और वो मजबूती के साथ वापसी करेंगे.
ओवर की दूसरी गेंद चाहर चोटिल
पंजाब के खिलाफ अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और फिजियो से बात करने के बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी चोट पर चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ी अपडेट देते हुए कहा कि चाहर की चोट गंभीर लग रही है, लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से सकारात्मक खबर मिलने की उम्मीद है.
चेन्नई की बॉलिंग यूनिट को नुकसान
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के दिए 163 रन के टारगेट को पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. चाहर की चोट से चेन्नई की बॉलिंग यूनिट को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि मथीशा पथिराना पहले से ही चोटिल हैं. तुषार देशपांडे बीमार हैं. मुस्तफिजुर रहमान टीम का साथ छोड़कर इंटरनेशनल ड्यूटी निभाने के लिए चले गए हैं और अब चाहर भी चोटिल हो गए.
ये भी पढ़ें :-