हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस छह पॉइंट्स गंवाने के बाद घर लौट आई है, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के टकराना है. आईपीएल 2024 में खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस ने 10 में से कुल 7 मैच गंवा दिए हैं और अब वो घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से कोलकाता के खिलाफ उतरेगी. मुंबई ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घर में पिछला मैच खेला था, जहां उसे हार मिली.
इसके बाद वो उसने घर के बाहर चार मैच खेली, जिसमें एक जीता और लगातार तीन मैच गंवा दिए. यानी मुंबई की टीम कुल छह पॉइंट गंवाकर घर लौटी है. मुंबई इंडियंस ने मैच से पहले टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी सफर से दौरान मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
बुमराह-अर्जुन मस्ती के मूड में
भले ही मुंबई के लिए ये सीजन अच्छा नहीं गुजरा है, लेकिन टीम का माहौल अभी भी सकारात्मक है. फ्लाइट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर टीम के मेंबर्स के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा भी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं और टीम में सबकुछ सही होने का संकेत दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-