IPL 2024 Purple Cap: जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजी पर्पल कैप, PBKS vs MI मैच के बाद टॉप 5 में तीन बड़े बदलाव

IPL 2024 Purple Cap: जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप होल्‍डर बन गए हैं. उन्‍होंने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ तीन विकेट लेकर युजवेंद्र चहल से नंबर वन का ताज छीन लिया है. 

Profile

किरण सिंह

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ विकेट का जश्‍न मनाते जसप्रीत बुमराह (बीच में)

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ विकेट का जश्‍न मनाते जसप्रीत बुमराह (बीच में)

Highlights:

IPL 2024 Purple Cap: जसप्रीत बुमराह के नाम सबसे ज्‍यादा 13 विकेट हैं.

IPL 2024 Purple Cap: युजवेंद्र चहल दूसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं

जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप होल्‍डर बन गए हैं. पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 21 रन पर तीन विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस के स्‍टार गेंदबाज के सिर पर पर्पल कैप सज गई है. वहीं युजवेंद्र चहल दूसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. मुंबई और पंजाब के मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में तीन बदलाव हुए. 

 

बुमराह के टॉप पर पहुंचने के साथ ही गेराल्‍ड कोएत्जिया और कगिसो रबाडा की भी टॉप 5 में एंट्री हो गई है. उनकी एंट्री से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्‍टार गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस इस रेस से बाहर हो गए हैं.

 

Jasprit Bumrah (MI): मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 7 मैचों में 5.96 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट हो गए हैं. उनका औसत 12.92 का है. वो पर्पल कैप होल्‍डर बन गए हैं. 
 

Yuzvendra Chahal (RR): राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल दूसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. 7 मैचों में उनके नाम 8.34 की इकॉनमी से 12 विकेट है. उनका औसत 18.08 का है.

 

Gerald Coetzee (MI): मुंबई के गेराल्‍ड कोएत्जिया ने भी पंजाब के खिलाफ 32 रन पर तीन विकेट लेकर टॉप 5 में एंट्री कर ली है.  7 मैचों में 9.92 की इकॉनमी से 12 विकेट लेकर वो तीसरे नंबर पर है. उनका औसत 21.91 का है.


Khaleel Ahmed (DC): खलील अहमद के नाम 7 मैचों में 8.17 की इकॉनमी से कुल 10 विकेट है. उनका औसत 22.90 का है. वो इस रेस में चौथे नंबर पर फिसल गए हैं.


Kagiso Rabada (PBKS): पंजाब किंग्‍स के कगिसो रबाडा को मुंबई के खिलाफ एक सफलता मिली. इसी के साथ वो 7 मैचों में 8.77  की इकॉनमी से 10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में 5वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik Pandya Ban: हार्दिक पंड्या के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्‍शन, पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका

PBKS vs MI: जसप्रीत बुमराह ने इस कमाल के दम पर रचा इतिहास, मुंबई की शानदार जीत के बाद नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

PBKS vs MI : रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी उठाया इम्पैक्ट प्लेयर पर सवाल, पंजाब पर जीत के बाद कहा- गेंदबाजों के लिए अब खुद को बचाना...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share