IPL 2024 Orange Cap: ऋषभ पंत और साई सुदर्शन ने खत्‍म किया राजस्‍थान रॉयल्‍स का दबदबा, रियान पराग-संजू सैमसन को किया बाहर

IPL 2024 Orange Cap:ऋषभ पंत और साई सुदर्शन ने एक- दूसरे की टीम के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री की है. दोनों की एंट्री से रियान पराग और संजू सैमसन बाहर हो गए हैं. 

Profile

किरण सिंह

ऋषभ पंत हाफ सेंचुरी का जश्‍न मनाते हुए

ऋषभ पंत हाफ सेंचुरी का जश्‍न मनाते हुए

Highlights:

IPL 2024 Orange Cap: ऋषभ पंत ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

IPL 2024 Orange Cap: ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नॉटआउट 88 रन ठोके थे

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत और गुजरात टाइटंस के स्‍टार साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में रियान पराग और राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन का दबदबा खत्‍म कर दिया है. पराग और सैमसन पिछले कई दिनों से इस रेस की टॉप 5 में काबिज थे, मगर अब वो टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. जबकि पंत और सुदर्शन की इस रेस में एंट्री हो गई है. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ ही रनों की बारिश की. 

 

पंत गुजरात के खिलाफ 43 गेंदों में नॉटआउट 88 रन ठोककर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि दिल्‍ली के खिलाफ 39 गेंदों में 65 रन ठोकने वाले सुदर्शन चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

 

Virat Kohli (RCB): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के नाम 8 मैचों में 63.17 की औसत से कुल 379 रन है. वो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं. वो अभी तक एक सेंचुरी और दो फिफ्टी लगा चुके हैं.

 

Ruturaj Gaikwad (CSK): चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. 8 मैचों में उनके नाम 348 रन हो गए हैं. गायकवाड़ इस सीजन एक सेंचुरी और दो फिफ्टी लगा चुके हैं.

 

Rishabh Pant (DC): दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत के नाम 9 मैचों में 48.85 की औसत से 342 हो गए हैं. उनके नाम तीन फिफ्टी है. वो इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं.

 

Sai Sudharsan (GT): गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के नाम 9 मैचों में 37.11 की औसत से 334 रन है. सुदर्शन एक फिफ्टी लगा चुके हैं.

 

Travis Head (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड इस रेस में पांचवें स्‍थान पर फिसल गए हैं. 6 मैचों में उनके नाम 54 की औसत से 324 रन है. वो भी एक सेंचुरी और दो फिफ्टी लगा चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाज ने जोश-जोश में तोड़ा आईपीएल का नियम, जीत के बाद इस हरकत के चलते मिली सजा

भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स को मिलेगी एक करोड़ रुपये की सैलेरी? बड़े प्‍लान के साथ धमाका मचाने की तैयारी में BCCI

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर? गुजरात के खिलाफ दिल्‍ली के कप्‍तान को लगी चोट, Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share