भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स को मिलेगी एक करोड़ रुपये की सैलेरी? बड़े प्‍लान के साथ धमाका मचाने की तैयारी में BCCI

भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स को मिलेगी एक करोड़ रुपये की सैलेरी?  बड़े प्‍लान के साथ धमाका मचाने की तैयारी में BCCI
मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के साथ

Story Highlights:

बीसीसीआई घरेलू क्रिकेटर्स की सैलेरी बढ़ाने पर कर रही है काम

अजीत अगरकर की टीम को मिली सलाह देने की जिम्मेदारी

भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स पर पैसों की बारिश होने वाली है. बीसीसीआई बड़े प्‍लान के साथ धमाका मचाने की तैयारी कर रही है. बोर्ड जल्‍द ही प्‍लेयर्स की सैलेरी को बढ़ा सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर की सेलेक्‍शन कमिटी को इस पर सलाह देने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है कि इस योजना को कैसे लागू किया जा सकता है. हालांकि बढ़ी हुई मैच फीस की तत्काल घोषणा की संभावना नहीं है, मगर नेशनल चयन समिति ने प्रस्ताव पर चर्चा की है. इस प्रस्‍ताव का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि जो घरेलू खिलाड़ी आईपीएल का हिस्‍सा नहीं हैं, उन्‍हें इसका फायदा मिलें. वो अलग महसूस ना करें.

बीसीसीआई का मास्‍टर प्‍लान

वहीं फाइनल में पहुंचने वाली टीम के सीनियर खिलाड़ी की 25 लाख रुपये की कमाई होती है, जबकि बाकी के खिलाड़ी 17 से 22 लाख रुपये के बीच कमाते हैं. प्‍लेयर्स बीसीसीआई के बाकी इवेंट जैसे विजय हजारे और मुश्ताक अली से भी कमाई करेंगे और इसकी भी संभावना है कि अगले सीजन से प्‍लेयर्स की सैलेरी बढ़ाई जाएगी. बीसीसीआई इसकी योजना बना रहा है कि घरेलू खिलाड़ियों की कमाई कैसे बढ़ाई जाए. बीसीसीआई की योजना का उद्देश्य घरेलू खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है. कुछ खिलाड़ी के खुद को फिट रखने के लिए पिछले सीजन रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे, ताकि वे आईपीएल के लिए फिट रह सकें.

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्‍या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर? गुजरात के खिलाफ दिल्‍ली के कप्‍तान को लगी चोट, Video

IPL 2024: पृथ्‍वी शॉ के कैच आउट बवाल में कूदे आर अश्विन, दिया अजीबोगरीब बयान, बोले- थर्ड अंपायर को इनाम दो