गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के कैच आउट को लेकर जमकर बवाल मच गया है. उनके कैच को लेकर थर्ड अंपायर के फैसले की जमकर आलोचना हो रही है. अब इस बवाल में आर अश्विन भी कूद पड़े हैं. उन्होंने थर्ड अंपायर को लेकर बेहद अजीबोगरीब बयान भी दिया. उनके बयान ने हर किसी को कंफ्यूज कर दिया है. वो थर्ड अंपायर को ईनाम देने की मांग कर रहे हैं, जबकि हर तरफ थर्ड अंपायर की आलोचना हो रही है. अंपायरिंग के लेवल को सुधारने की बात की जा रही है.
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शॉ संदीप वॉरियर के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर नूर अहमद के हाथों कैच आउट हो गए और इसी कैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया. डीप स्क्वायर लेग पर नूर अहमद ने दिल्ली के ओपनर का कैच लपका. ये काफी लो कैच था. नूर अहमद ने जब गेंद को लपका तो ऐसा नजर आ रहा था कि गेंद जमीन से टच हुई है. मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और थर्ड अंपायर ने भी शॉ को आउट करार दे दिया. शॉ को 7 गेंदों में 11 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा, मगर उनके विकेट पर बहस शुरू हो गई.
नूर अहमद के इस कैच पर आर अश्विन से सोशल मीडिया उनकी राय पूछी गई, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा-
DC vs GT के मुकाबले में थर्ड अंपायर जो भी हो, उसे बड़ा फैसला लेने के लिए ईनाम दो
थर्ड अंपायरिंग की जमकर आलोचना
आईपीएल के इस सीजन में थर्ड अंपायरिंग की काफी आलोचना हो रही है. नो बॉल, वाइड बॉल पर तो थर्ड अंपायर के कई फैसले विवादित है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली के खिलाफ भी थर्ड अंपायर का फैसला काफी चर्चा में रहा था. वो हर्षित राणा को उनकी ही गेंद पर कैच थमा बैठे थे, मगर उनका मानना था कि गेंद उनकी कमर से ऊंची थी. उन्होंने नो बॉल के लिए रिव्यू भी लिया, मगर थर्ड अंपायर ने उनके पक्ष में फैसला नहीं लिया. थर्ड अंपायर ने इस आधार पर उन्हें आउट करार दिया, क्योंकि वो क्रीज से काफी बाहर थे और अपने स्टांस में नहीं थे, मगर वो अपने स्टांस में होते थे तो गेंद उनकी कमर से नीचे ही रहती. इस फैसले पर भी काफी बवाल हुआ था. कोहली की अंपायर से बहस तक हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024: ऋषभ पंत के छक्के से बुरी तरह चोटिल हुआ कैमरापर्सन, DC vs GT मैच में बड़ा हादसा, Video