IPL 2024: ऋषभ पंत के छक्‍के से बुरी तरह चोटिल हुआ कैमरापर्सन, DC vs GT मैच में बड़ा हादसा, Video

IPL 2024: ऋषभ पंत के छक्‍के से बुरी तरह चोटिल हुआ कैमरापर्सन, DC vs GT मैच में बड़ा हादसा, Video
गुजरात के खिलाफ शॉट लगाने के लिए ऋषभ पंत

Story Highlights:

IPL 2024: ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में नॉटआउट 88 रन ठोके

Rishabh Pant: पंत ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 8 छक्‍के लगाए

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में तूफानी बल्‍लेबाजी की. उन्‍होंने गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 43 गेंदों पर नॉटआउट 88 रन ठोके और अपनी टीम को चार रन से शानदार जीत दिलाई. पंत ने अपनी तूफानी पारी में चौके- छक्‍कों की बरसात कर दी. उन्‍होंने 5 चौके और 8 छक्‍के लगाए.

हालांकि इस दौरान उनका एक छक्‍का एक कैमरापर्सन के लिए दर्द बन गया. पंत के एक छक्‍के से कैमरापर्सन बुरी तरह चोटिल हो गया. दिल्‍ली के कप्‍तान को जब जीत के बाद इस बारे में पता चला तो उन्‍होंने माफी मांगी और स्‍पेशल मैसेज भी दिया. पंत के स्‍पेशल मैसेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीसीसीआई का कैमरापर्सन पंत से छक्‍के से चोटिल

आईपीएल ने पंत का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पंत बीसीसीआई प्रोडक्‍शन क्रू के कैमरापर्सन से माफी मांगते नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने मैसेज देते हुए कहा कि सॉरी, वो उन्‍हें चोट पहुंचाना नहीं चाहते थे, मगर उन्‍हें उम्‍मीद है कि वो जल्‍द ही ठीक हो जाएंगे.

 

दिल्‍ली और गुजरात के मैच में क्‍या हुआ

मुकाबले की बात करें तो दिल्‍ली ने पहले बैटिंग करते हुए  4 विकेट पर 224 रन बनाए. पंत के अलावा अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 66 रन ठोके. वहीं ट्रिस्‍टन स्‍टब ने 7 गेंदों में नॉटआउट  26 रन बनाए. 225 रन के जवाब में उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी ओर चार रन से मुकाबला गंवा दिया. गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों में 65 रन और डेविड मिलर ने 23 गेंदों में 55 रन बनाए.  

 

ये भी पढ़ें:

DC vs GT: ऋषभ पंत की बल्ले की आंधी, 18 गेंदों में उड़ाए 62 रन, टी20 में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

IPL 2024: मोहित शर्मा के नाम हुआ आईपीएल का वो रिकॉर्ड जिससे हर गेंदबाज खाता है खौफ, 24 गेंदों में आज तक ऐसा नहीं देखा

DC vs GT: ऋषभ पंत की पावर हिटिंग से आखिरी गेंद पर 4 रन से जीती दिल्ली, मिलर- सुदर्शन की कोशिशें नाकाम, गुजरात ने फिर टेके घुटने