Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्या मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से हो जाएंगे बाहर? गुजरात के खिलाफ दिल्ली के कप्तान को लगी चोट, Video
Advertisement
Advertisement
Rishabh Pant Injury: गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत चोटिल
ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 43 गेंदों पर नाबाद 88 रन ठोककर दिल्ली कैपिटल्स को चार रन से जीत दिला दी. पंत ने इस मुकाबले में अपना क्लास दिखाया. हालांकि इसके बाद मैदान पर जो हुआ, उसने पंत को लेकर फैंस की टेंशन बढ़ा दी है. इतना ही नहीं फैंस को तो इस बात का भी डर सताने लगा है कि कहीं वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के अगले मुकाबले से बाहर ना हो जाए.
सड़क हादसे में बुरी तरह से चोटिल होने के करीब 15 महीने बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी करने पाले पंत गुजरात के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए. जिससे बाद वो दर्द से कराहते हुए नजर आए. वो कुछ कदम लंगड़ाकर भी चलते हुए नजर आए थे.
पंत के जांघ पर लगी चोट
बात रसिक सलाम के 13वें ओवर की 5वीं गेंद की है. स्ट्राइक पर शाहरुख खान खड़े थे. इनसाइड एज और स्टंप के ऊपर बीट करते हुए रसिक की गेंद ने पंत के जांघ को हिट कर दिया. जिससे पंत दर्द से तड़प उठे और वो उस वक्त थोड़ा लंगड़ाते हुए नजर आए. रसिक भी थोड़ा हैरान हो गए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने फिर विकेट के पीछे अपनी जिम्मेदारी संभाली और बिल्कुल फिट नजर आए.
कैसी है पंत की चोट?
पंत को फिर से विकेटकीपिंग करते देख फैंस के चेहरे पर लौट आई. उनकी चोट ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है. जीत के बाद भी पंत नॉर्मल ही नजर आए. मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 4 ओवर में 224 रन बनाए. 225 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट पर 220 रन ही बना सकी. दिल्ली की टीम अब 27 अप्रैल को अपने घर में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस से टकराएगी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024: ऋषभ पंत के छक्के से बुरी तरह चोटिल हुआ कैमरापर्सन, DC vs GT मैच में बड़ा हादसा, Video
Advertisement