दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया. दिल्ली की रोमांचक जीत के असली हीरो ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 43 गेंदों पर नॉटआउट 88 रन ठोके और दो कैच भी लपके. उनकी पारी ने दिल्ली की जीत में बड़ा योगदान दिया, मगर पासा तो ट्रिस्टन स्टब्स ने पलटा. अगर स्टब्स आखिरी गेंद पर हवा में नहीं उछलते तो दिल्ली कैपिटल्स ये मैच गंवा देती. स्टब्स ने दो सेकंड के अंतर मैच का पासा ही पलट दिया.
दरअसल 225 रन के टारगेट के जवाब में गुजरात ने 19 ओवर तक 8 विकेट पर 206 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में गुजरात को 19 रन की जरूरत थी. अटैक पर मुकेश कुमार थे. स्ट्राइक पर राशिद खान थे. उन्होंने मुकेश के ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ दिए. हालांकि अगली दो गेंद डॉट रही. ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ दिया और मुकाबले को रोमांचक बना दिया.
मुकाबला दिल्ली के हाथ से निकलता दिख रहा था, मगर तभी बाउंड्री पर ट्रिस्टन स्टब्स ने हवा में उछलकर गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक दिया. वहीं राशिद ने इस गेंद पर सिंगल भी नहीं लिया. दो सेकंड से गुजरात के चेहरे का रंग उतर गया. स्टब्स की शानदार फील्डिंग ने दिल्ली की झोली में मुकाबला डाल दिया. दिल्ली ने चार से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2024: ऋषभ पंत के छक्के से बुरी तरह चोटिल हुआ कैमरापर्सन, DC vs GT मैच में बड़ा हादसा, Video