मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया. मुंबई ने पंजाब को 193 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई. आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों में 61 रन ठोककर पंजाब की मुकाबले में वापसी कराई, मगर वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. आशुतोष ने अपनी तूफानी पारी से सनसनी मचा दी. उन्होंने इस दौरान 2 चौके और सात छक्के लगाए. इसके बाद आशुतोष ने वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
उन्होंने अपनी तूफानी पारी में बुमराह की गेंद पर लैप शॉट लगाते हुए शानदार छक्का जड़ दिया. उनके इस शॉट की जमकर तारीफ हो रही है. मैच के बाद आशुतोष ने खुलासा किया कि उनका सपना बुमराह की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का था, जो उन्होंने खेल लिया. आशुतोष ने अपने उस शॉट पर बात करते हुए कहा-
मेरा सपना था कि बुमराह जैसे तेज गेंदबाज की गेंद पर स्वीप शॉट से छक्का मारं. मैं काफी समय से इस शॉट्स की प्रैक्टिस कर रहा हूं. मैं जब खेल रहा था तो मुझे जीत पर भरोसा था.
संजय बांगड़ को दिया क्रेडिट
आशुतोष ने अपने कॉन्फिडेंस का क्रेडिट पंजाब किंग्स के डेवलपमेंट क्रिकेट हेड संजय बांगड़ को दिया. बांगड़ ने उसका उत्साह बढ़ाया था. आशुतोष के अलावा पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 41 रन बनाए. उनके अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया. जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएट्जी के आगे पंजाब के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे. दोनों ने 3-3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT