IPL 2024 Points Table: लखनऊ के हाथों हार के बाद किस पोजीशन पर पहुंची चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, LSG का 5वें स्‍थान पर कब्‍जा बरकरार

IPL 2024, Points Table Update : लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 8 विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई पर शानदार जीत के बावजूद लखनऊ पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर है. 

Profile

किरण सिंह

चेन्‍नई सुूपर किंग्‍स की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर है

चेन्‍नई सुूपर किंग्‍स की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर है

Highlights:

IPL 2024 Points Table: चेन्‍नई हार के बावजूद तीसरे स्‍थान पर बरकरार है

IPL 2024 Points Table: लखनऊ जीत के बावजूद 5वें स्‍थान पर

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. चेन्‍नई की इस सीजन ये तीसरी हार है, मगर इस हार के बावजूद चेन्‍नई का तीसरे स्‍थान पर कब्‍जा बरकरार है. हालांकि उसे नेट रन रेट में नुकसान हुआ है. चेन्‍नई की रन रेट 0.726 से गिरकर 0.529 पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ 8 विकेट से जीत के बावजूद 5वें स्‍थान पर बरकरार है, मगर उसने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 


अब कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स चारों टीमों के 8-8 अंक हो गए हैं. वहीं तीन टीमों के पास  66 पॉइंट है. टॉप पर राजस्‍थान रॉयल्‍स का कब्‍जा बरकरार है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सबसे आखिरी स्‍थान पर है.

 

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 761120.677
2केकेआर 64281.399
3चेन्नई सुपर किंग्स 74380.529
4सनराइजर्स हैदराबाद 64280.502
5लखनऊ सुपर जायंट्स 74380.123
6दिल्ली कैपिटल्स 7346-0.074
7मुंबई इंडियंस 7346-0.133
8गुजरात टाइटंस7346-1.303
9पंजाब किंग्स 7254-0.251
10आरसीबी 7162-1.185

नेट रन रेट का खेल


कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स,  सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स चारों टीमों के 8-8 अंक है, मगर नेट रन रेट के खेल के चलते चारों में कोलकाता आगे है. कोलकाता का नेट रन रेट बेहतर है. जिस वजह से वो बाकी तीनों टीमों से ऊपर है. जबकि लखनऊ उनमें नीचे है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024: केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर गिरी गाज, पहली बार मिली दोनों टीमों के कप्‍तानों को सजा

IPL 2024: केएल राहुल ने एमएस धोनी से हाथ मिलाने से पहले उतारी अपनी कैप, Video में देखें CSK स्‍टार का कमाल का रिएक्‍शन

IPL 2024: एमएस धोनी के आते ही क्विंटन डि कॉक की पत्‍नी को मिली 'चेतावनी', साशा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की डरा देने वाले मैसेज की फोटो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share