IPL 2024 Purple Cap List: चौथे नंबर पर पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद तो तीसरे नंबर पर काबिज है CSK का गेंदबाज, पूरी लिस्ट देखें

IPL 2024 Purple Cap List: पर्पल कैप की लिस्ट में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. चौथे नंबर खलील अहमद की एंट्री हुई है. जबकि पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह ही काबिज हैं.

Profile

Neeraj Singh

गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मनाते खलील अहमद

गेंदबाजी के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मनाते खलील अहमद

Highlights:

IPL 2024 Purple Cap List: जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले पायदान पर हैं

IPL 2024 Purple Cap List: टॉप 5 की लिस्ट में एक बदलाव हुआ है और खलील अहमद चौथे नंबर पर आ चुके हैं

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2024 सीजन में दूसरी जीत हासिल कर ली है. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली की टीम 168 रन का पीछा कर रही थी. लेकिन टीम ने 18.1 ओवरों में ही 4 विकेट गंवा 170 रन बना लिए. जीत के हीरो कप्तान ऋषभ पंत और जेक फ्रेजर मैक्गर्क रहे जिन्होंने डेब्यू मैच में 55 रन बना डाले. लखनऊ की तरफ से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट और खलील अहमद ने 2 शिकार किए.

 

मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि, मेरे लिए ये काफी मुश्किल था जब मैं फिट नहीं था. मैं पहले मैच में ही चोटिल हो गया था. ऐसे में टीम को मिडिल ऑर्डर में संघर्ष करता देख काफी बुरा लग रहा था. मेरी फिटनेस को टॉप तक पहुंचाने में और रिकवरी करवाने में पैट्रिक फारहार्ट को श्रेय दिया जाना चाहिए. मेरे लिए सभी तीन विकेट बेहद अहम थे. मिडिल ओवरों में विकेट मिलना और रन को कंट्रोल करना. यही मेरा टारगेट था.

 

कुलदीप ने की पंत की तारीफ


कुलदीप ने आगे कहा कि मुझे मेरा पहला और दूसरा विकेट पंसद आया. मैंने पूरन के खिलाफ काफी खेला है और मैंने जो गेंद डाली वो सही प्लानिंग से थी. मैं अपने प्लान्स को लेकर बिल्कुल साफ था. अपनी स्किल्स पर मुझे काफी भरोसा है. जब मुझे लगता है कि डीआरएस 50/50 है तो मैं इसे लेने के लिए कहता हूं. वहीं जब ये 60/40 होता है तो मैं ऋषभ को सुनता हूं. एक गेंदबाज के तौर पर आपको जब लगे तब डीआरएस लेना चाहिए. हमारे पास दो डीआरएस होते हैं. ऐसे में एक मेरे लिए होता है.

 

पर्पल कैप में कौन आगे?


पर्पल कैप की बात करें तो खलील अहमद के 2 विकेट की बदौलत अब ये गेंदबाज दूसरे पायदान पर पहुंच चुका है. खलील के कुल 9 विकेट हो चुके हैं. हालांकि 10 विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह अभी भी पहले पायदान पर हैं. वहीं राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले पायदान पर और चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान तीसरे नंबर पर हैं. पंजाब के अर्शदीप सिंह 8 विकेटों के साथ 5वें नंबर पर हैं.

 

खिलाड़ीटीममैचविकेट
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस510
युजवेंद्र चहलराजस्‍थान रॉयल्‍स510
मुस्तफिजुर रहमानचेन्नई सुपर किंग्स49
खलील अहमददिल्ली कैपिटल्स69
अर्शदीप सिंहपंजाब किंग्स58


 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 24 गेंद पर 41 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बड़ा कमाल, जो अब तक कोई नहीं कर पाया वो विकेटकीपर ने कर दिखाया

T20 world Cup से हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को रखा बाहर, विराट कोहली को बताया ओपनर, पूर्व दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया!

LSG vs DC : कौन है जैक फ्रेजर मैकगर्क? जिसने कभी 29 गेंद में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक, अब IPL डेब्यू में 5 छक्के से ऋषभ पंत को तोहफे में दी जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share