IPL 2024 Purple Cap: चेन्‍नई को हरवाने वाले गेंदबाज की पर्पल कैप की रेस में एंट्री, आखिरी ओवर में तीन गेंदों में लुटाए थे 19 रन

IPL 2024 Purple Cap: मुस्‍तफिजुर रहमान ने आखिरी ओवर में तीन गेंदों में ही 19 रन लुटाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच पहले ही मैच करने का मौका दे दिया था

Profile

किरण सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुस्‍तफिजुर रहमान

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुस्‍तफिजुर रहमान

Highlights:

IPL 2024 Purple Cap: जसप्रीत बुमराह के पास पर्पल कैप

IPL 2024 Purple Cap: मुस्‍तफिजुर रहमान की टॉप 5 में एंट्री

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को हरवाने वाले गेंदबाज ने पर्पल कैप की रेस में एंट्री कर ली है. आखिरी ओवर में तीन गेंदों में 19 रन लुटाकर अपनी ही टीम चेन्‍नई की हार की कहानी लिखने वाले मुस्‍तफिजुर रहमान ने पर्पल कैप की रेस में छलांग लगाई है. वो चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. लखनऊ के खिलाफ उन्‍होंने एक विकेट लिया था. चेन्‍नई ने लखनऊ को 211 रन का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया. 

 

19 ओवर तक लखनऊ ने 4 विकेट पर 194 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में लखनऊ  को 17 रन की जरूरत थी. मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था. चेन्‍नई की जीत की उम्‍मीद बनी हुई थी, मगर आखिरी ओवर में मुस्‍तफिजुर ने तीन गेंदों पर 19 रन लुटाकर मैच पहले ही खत्‍म कर दिया. इस ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्‍टोइनिस ने छक्‍का, दूसरी गेंद पर चौका लगाया. जिसकी गेंद नो बॉल थी, जिसे भी स्‍टोइनिस ने बाउंड्री तक पहुंचा दिया. फेयर डिलीवरी पर उन्‍होंने एक और चौका लगा दिया.

 

Jasprit Bumrah (MI): मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 8 मैचों में 6.37 की इकॉनमी से कुल 13 विकेट हैं. उनका औसत 15.69 का है. वो पर्पल कैप होल्‍डर हैं. 
 

Yuzvendra Chahal (RR): राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल दूसरे स्‍थान पर हैं. 8 मैचों में उनके नाम 8.83 की इकॉनमी से 13 विकेट है. उनका औसत 20.38 का है.

 

Harshal Patel (PBKS): पंजाब किंग्‍स के हर्षल पटेल पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्‍थान पर हैं. 8 मैचों में उनके नाम 9.58 की इकॉनमी से 13 विकेट हैं.  उनका औसत 21.38 का है.


Mustafizur Rahman (CSK): चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मुस्‍तफिजुर रहमान चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. 7 मैचों में उनके नाम 10.07 की इकॉनमी और 23.08 की औसत से 12 विकेट है.

 

Gerald Coetzee (MI): मुंबई के गेराल्‍ड कोएत्जिया 8 मैचों में 10.10 की इकॉनमी और 24 की औसत से 12 विकेट है और पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर पर हैं.

 

ये भी पढ़ें-

IPL Forgotten Heroes : महेंद्र सिंह धोनी की टीम से आगाज करने वाला ये IPL स्टार हो गया गुमनाम, जानें ये हैरतअंगेज कहानी?

CSK vs LSG: धोनी को CSK के इस खिलाड़ी ने पहुंचाया दुख, मैच के बीच हुई इस घटना ने तोड़ा फैंस का दिल

CSK vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सबसे शानदार गेंदबाजी के बावजूद रवींद्र जडेजा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share