CSK vs LSG: धोनी को CSK के इस खिलाड़ी ने पहुंचाया दुख, मैच के बीच हुई इस घटना ने तोड़ा फैंस का दिल

CSK vs LSG: धोनी को CSK के इस खिलाड़ी ने पहुंचाया दुख, मैच के बीच हुई इस घटना ने तोड़ा फैंस का दिल
एमएस धोनी (बाएं), रवींद्र जडेजा (दाएं)और पीछे दीपक चाहर

Highlights:

CSK vs LSG: लखनऊ ने चेन्‍नई को 6 विकेट से हराया

IPL 2024: साथी खिलाड़ी को देख दुखे हुए धोनी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. चेन्‍नई की 8 मैचों में ये चौथी हार है, जबकि लखनऊ की 8 मैचों में ये 5वीं जीत है. इस मुकाबले में चेन्‍नई के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी अपनी ही टीम के खिलाड़ी की वजह से दुखी हो गए. मुकाबले के बीच जिसने भी इस घटना को देखा, उसका दिल टूट गया. धोनी को दुख पहुंचाने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके बेहद करीबी दीपक चाहर थे.

 

दरअसल पहले बैटिंग करते हुए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने लखनऊ को 211 रन का टारगेट दिया है. जवाब में केएल राहुल की टीम ने तीन गेंद पहले चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. दोनों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हुआ. एक समय चेन्‍नई ने लखनऊ  को 33 रन पर ही दो झटके दे दिए थे, मगर इसके बाद मार्कस स्‍टोइनिस की 63 गेंदों पर नॉटआउट 124 रन की पारी के दम पर लखनऊ ने जीत हासिल की.

 

बाउंड्री नहीं रोक पाए चाहर

मामला मुकाबले के आखिरी ओवरों का है. 18 ओवर तक लखनऊ ने चार विकेट पर 179 रन बना लिए थे. जीत के लिए लखनऊ को आखिरी दो ओवरों में 32 रन की जरूरत थी. डेथ ओवर्स में चाहर ने काफी खराब फील्डिंग की. लखनऊ के बल्‍लेबाजों के जिस शॉट को चाहर आसानी से रोक सकते थे, उस पर उन्‍होंने मेहमान टीम को दो चौके दे दिए. इस दो चौकों ने ना सिर्फ मेहमान टीम को मुकाबले में बनाए रखा, बल्कि गेंदबाजों पर भी दबाव बना दिया. 

 

चाहर को देख धोनी का चढ़ा पारा

19वें ओवर की तीसरी गेंद तो चाहर की उंगुलियों को टच करती हुई बाउंड्री तक चली गई. चाहर की इस खराब फील्डिंग पर धोनी ने कहा तो कुछ नहीं, मगर वो उनकी कोशिश को लेकर बहुत गुस्‍सा थे. धोनी चाहर को काफी सपोर्ट करते हैं. उनके सपोर्ट से ही चाहर ने अपनी गेंदबाजी को निखारा, मगर धोनी को भी चाहर से ऐसी गलती की उम्‍मीद नहीं थी. चाहर की खराब फील्डिंग चेन्‍नई की हार की सबसे बड़ी वजह भी बनी. 
 

ये भी पढ़ें-

CSK vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सबसे शानदार गेंदबाजी के बावजूद रवींद्र जडेजा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने

IPL 2024: 'MS ने अपने अंदाज में मैच खत्‍म कर दिया', लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के जख्‍मों पर छिड़का नमक

मैच फिक्सिंग में फंसे भारतीय टीम मालिक, देश छोड़ने पर लगा बैन, पंजाब के मैनेजर को भी हो सकती है 10 साल की जेल