चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान घर से लौटते ही फिर पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. उनके टॉप पर आने से युजवेंद्र चहल एक स्थान फिसल गए. रहमान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर वापसी की और 22 रन पर दो विकेट लेकर फिर से पर्पल कैप की रेस में नंबर एक पर पहुंच गए.
ADVERTISEMENT
दरअसल बांग्लादेश के रहमान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद जरूरी काम से घर लौट गए थे, जिस वजह से वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए. घर जाने से पहले पर्पल कैप उनके पास ही थी, मगर एक मैच ना खेल पाने के कारण उन्हें नुकसान हुआ और वो चौथे स्थान पर फिसल गए. वहीं युजवेंद्र चहल टॉप पर पहुंच गए थे. अब कोलकाता के खिलाफ घर से लौटते ही रहमान दो विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पर पहुंच गए हैं.
Mustafizur Rahman (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान के 4 मैचों में कुल 9 विकेट हैं. उनकी इकॉनमी 8 और औसत 14.22 का है. वो टॉप पर पहुंच गए हैं.
Yuzvendra Chahal (RR): राजस्थान के युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं. चार मैचों में उनके नाम 6.35 की इकॉनमी से 8 विकेट है.
Khaleel Ahmed (DC): दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 8.50 की इकॉनमी से 7 विकेट है. उनका औसत 24.28 का है.
Mohit Sharma (GT): गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा के 5 मैचों में सात विकेट है. उनकी इकॉनमी 8.68 की है. वो इस रेस में चौथे नंबर पर है. मोहित का औसत 23.57 का है.
Gerald Coetzee (MI): मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोएत्जिया पर्पल कैप की रेस में 5वें नंबर पर हैं. दिल्ली के खिलाफ चार विकेट लेकर उन्होंने इस रेस में एंट्री की थी. उनके नाम 4 मैचों में 10.62 की इकॉनमी से 7 विकेट हो गए है. गेराल्ड का औसत 22.00 का है.
ये भी पढ़ें :-