राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम ने एक ऐसा पोस्ट डाला है जिसपर आरसीबी के फैंस का चेहरा लाल हो सकता है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कई का मानना है कि विराट कोहली ने धीमा शतक ठोका. विराट ने टी20 टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से धीमा शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 67 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और अंत में 72 गेंद पर 113 रन की नाबाद पारी खेली. विराट ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
साल 2008 में मनीष पांडे ने 67 गेंद पर डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक ठोका था. ऐसे में भारतीय जमीन पर विराट कोहली का ये धीमा शतक है. कोहली ने टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की.
बता दें संजू सैमसन और जोस बटलर के अर्धशतक के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने युजवेंद्र चहल की फोटो लगाई. चहल इस दौरान थम्ब्स अप का साइन दिखात हुए नजर आए. वहीं टीम ने कैप्शन में लिखा 184 किसी दिन सही लगता है लेकिन 200 से ज्यादा मुमकिन था.
मैंने कंडीशन का इस्तेमाल किया
बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पारी के बाद कहा कि मुझे गेंदबाजों को खेलने के लिए थोड़ा और ज्यादा सतर्क रहना पड़ रहा था. विराट ने कहा कि वो इसलिए ज्यादा आक्रामक नहीं हुए क्योंकि वो राजस्थान के गेंदबाजों को खुद पर भारी नहीं पड़ना देना चाहते थे.
इनिंग्स ब्रेक में विराट ने कहा कि अगर हम पेस और लेंथ को सही ढंग से पढ़ें तो इससे फायदा होगा. मैं 10 गेंद पर 12 रन बना चुका था. ऐसे में ज्यादा आक्रामक होकर मैं गेंदबाजों की मदद नहीं करना चाहता था. वो मुझे आउट करने की काफी ज्यादा कोशिश कर रहे थे. सबकुछ अनुभव का कमाल है. मैं कंडीशन को देखकर खेलता हूं और इस तरह की तैयारी करता हैं. कई बार ऐसा लगा कि गेंद सही से बल्ले पर नहीं आ रही है. बता दें कि विराट ने इसी के साथ आईपीएलमें 7500 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली आरसीबी के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सभी टी20 मैचों में कुल 8000 रन पूरे कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें :-
सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…
ADVERTISEMENT