रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर आरसीबी ने इस सीजन अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. वो इस सीजन लगतार पांच मैच जीतने वाली पहली टीम है. इतना ही नहीं, इस जीत ने आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीद भी जगा दी है. जीत की पटरी पर लौटी आरसीबी के ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल गया है.
ADVERTISEMENT
ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं. जश्न का माहौल है. प्लेयर्स एक दूसरे से हंसी मजाक कर रहे हैं, मगर जब टीम मुकाबले हार रही थी, उस वक्त ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा थी, इस राज से विराट कोहली की टीम के खिलाड़ी ने पर्दा उठा दिया है. दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आईपीएल के दूसरे हाफ में टीम की जोरदार वापसी का क्रेडिट टीम के आक्रामक होकर खेलने को दिया.
छह हार के बाद की वापसी
आरसीबी की टीम 13 में से 6 जीत और सात हार के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है. हार के बाद इस सीजन का आगाज करने वाली आरसीबी ने अपने दूसरा मैच जीता था, मगर उसके बाद उसने लगातार छह मैच गंवा दिए थे, जिससे वो मुश्किल में पड़ गई थी. वो आईपीएल के इस सीजन से जल्दी बाहर होती नजर आ रही थी, मगर लगातार छह मुकाबले गंवाने के बाद आरसीबी ने जोरदार कमबैक किया और अब लगातार पांच जीते.
मुश्किल वक्त में भी एकजुट थी टीम
जीत की पटरी पर लौटने से पहले जब टीम मुश्किलों से घिरी थी, उस वक्त भी पूरी टीम एक साथ थी. दिल्ली के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले दयाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बात करते हुए कहा-
पिछले कुछ मैचों में हमारे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ मैचों में आक्रामक होकर खेलना शुरू कर दिया है. यह हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पक्ष रहा है.
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब टीम को हार का सामना करना पड़ रहा था तब भी ड्रेसिंग रूम में टीम एकजुट थी. उन्होंने कहा-
जब आप लगातार मैच हारते हैं, जैसा कि हमारे साथ हुआ, तो मनोबल थोड़ा कम हो जाता है. लेकिन हमने इसे स्वीकार किया और अच्छी वापसी की.
ये भी पढ़ें :-