KKR vs LSG IPL 2024 live Online streaming: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में भिड़ेंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में में यह मैच खेला जाएगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार से उबरते हुए फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. उसने अभी तक चार में से तीन मुकाबले जीते हैं और उसके बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में हैं. वहीं लखनऊ को भी पिछले मैच में घर पर दिल्ली कैपिटल्स से शिकस्त मिली है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम पहली बार 165 से ऊपर का लक्ष्य बचाने में नाकाम रही थी.
ADVERTISEMENT
आईपीएल में कोलकाता और लखनऊ की अभी तक तीन बार टक्कर हुई है और हर बार राहुल की कप्तानी वाली टीम जीती है. इस तरह से कोलकाता को इस टीम के सामने जीत का खाता खोलना होगा. तीनों ही मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए कामयाबी हासिल की. ऐसे में टॉस काफी अहम हो जाएगा.
KKR vs LSG 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 2024 मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 20244 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 2024 मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 2024 मैच 14 अप्रैल को दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 2024 मैच टीवी पर किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 2024 मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 2024 मैच की फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग (Free Online Streaming) किस ऐप पर होगी?
कोलकाता नाइट राइडर्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच IPL 2024 मैच की फ्री ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर होगी.
KKR vs LSG मैच के लिए स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर(कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, केएस भरत, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, चेतन साकरिया, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर.
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमार जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: 6,6,6...हार्दिक पंड्या नहीं कर रहे गेंदबाजी तो भाई क्रुणाल की हो रही है खूब पिटाई, डेब्यू करने वाले बल्लेबाज ने बनाया मजाक, VIDEO
IPL 2024: केएल राहुल ने दिल्ली से मिली हार का इस गेंदबाज को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 'ये कैच नहीं छोड़ता तो हम मैच जीत जाते'
IPL 2024: आयुष बडोनी कैसे उड़ा रहे हैं इतने लंबे- लंबे छक्के, ऑस्ट्रेलिया में जाकर ली थी ट्रेनिंग, इस क्रिकेटर ने किया है तैयार