दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी से हर फैन का दिल जीत लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिट्लस का मुकाबला था और इस बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेल टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. इस बीच जेक ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए. जेक ने हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की गेंद पर छक्के ठोके. जेक की इस पारी के बाद अब हर तरफ इस बल्लेबाज की तारीफ हो रही है. जेक ने 35 गेंदों का सामना किया और कुल 55 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 157.14 की औसत के साथ कुल 2 चौके और 5 छक्के लगाए.
क्रुणाल पंड्या के ओवर में लगातार तीन छक्के
जेक शुरुआत से ही धांसू बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन इस दौरान एक लम्हा ऐसा आया जब उन्होंने क्रुणाल पंड्या के ओवर की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए. इस बल्लेबाज ने 13वें ओवर में पंड्या पर हमला बोला और अपनी शानदार स्किल के दम पर मैदान के हर कोने में तीनों छक्कों को पहुंचा दिया. जेक को देखकर लगता नहीं है कि उनमें इतनी ज्यादा ताकत है. लेकिन मैदान पर उतरते ही इस बल्लेबाज का अलग रूप देखने को मिलता है.
जेक ने आईपीएल डेब्यू में अर्धशतक ठोका. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. 13वें ओवर के बाद दिल्ली ने 2 विकेट गंवा 128 रन बना लिए थे और जेक- पंत की जोड़ी ने मैच पर पूरा कंट्रोल कर लिया था. बता दें कि एक तरफ जहां हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. वहीं क्रुणाल की पिटाई हो रही है. दोनों भाइयों के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल तो यहां तक कह चुके हैं कि हार्दिक पंड्या अपनी चोट छुपा रहे हैं और इसलिए गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं.
कौन हैं जेक?
जेक ने आठ अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए 29 गेंदों में तबाड़तोड़ शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था. उनसे पहले ये रिकॉर्ड 31 गेंदों में शतक के साथ एबी डिविलियर्स के नाम था. इस तरह जैक अब 50-50 ओवर्स के क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2024 के आगाज से पहले जब लुंगी एंगिडी बाहर हुए तो उनके रिप्लेसमेंट के तौरपर दिल्ली ने जैक को 50 लाख के बेस प्राइस में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें: