IPL 2024: 6,6,6...हार्दिक पंड्या नहीं कर रहे गेंदबाजी तो भाई क्रुणाल की हो रही है खूब पिटाई, डेब्यू करने वाले बल्लेबाज ने बनाया मजाक, VIDEO

IPL 2024: 6,6,6...हार्दिक पंड्या नहीं कर रहे गेंदबाजी तो भाई क्रुणाल की हो रही है खूब पिटाई, डेब्यू करने वाले बल्लेबाज ने बनाया मजाक, VIDEO
क्रुणाल पंड्या के ओवर में छक्के उड़ाते जेक फ्रेजर

Story Highlights:

Jake Fraser: जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने लखनऊ का इकाना स्टेडियम अपनी बल्लेबाजी से हिला दिया

Jake Fraser: जेक ने डेब्यू मैच में 35 गेंद पर 55 रन बनाए

दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने वाले जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी से हर फैन का दिल जीत लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिट्लस का मुकाबला था और इस बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेल टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. इस बीच जेक ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए. जेक ने हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की गेंद पर छक्के ठोके. जेक की इस पारी के बाद अब हर तरफ इस बल्लेबाज की तारीफ हो रही है. जेक ने 35 गेंदों का सामना किया और कुल 55 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 157.14 की औसत के साथ कुल 2 चौके और 5 छक्के लगाए.

क्रुणाल पंड्या के ओवर में लगातार तीन छक्के


जेक शुरुआत से ही धांसू बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन इस दौरान एक लम्हा ऐसा आया जब उन्होंने क्रुणाल पंड्या के ओवर की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए. इस बल्लेबाज ने 13वें ओवर में पंड्या पर हमला बोला और अपनी शानदार स्किल के दम पर मैदान के हर कोने में तीनों छक्कों को पहुंचा दिया. जेक को देखकर लगता नहीं है कि उनमें इतनी ज्यादा ताकत है. लेकिन मैदान पर उतरते ही इस बल्लेबाज का अलग रूप देखने को मिलता है.

 

कौन हैं जेक?


जेक ने आठ अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में साउथ ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए 29 गेंदों में तबाड़तोड़ शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था. उनसे पहले ये रिकॉर्ड 31 गेंदों में शतक के साथ एबी डिविलियर्स के नाम था. इस तरह जैक अब 50-50 ओवर्स के क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2024 के आगाज से पहले जब लुंगी एंगिडी बाहर हुए तो उनके रिप्लेसमेंट के तौरपर दिल्ली ने जैक को 50 लाख के बेस प्राइस में शामिल किया था. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 24 गेंद पर 41 रन ठोकने वाले ऋषभ पंत का बड़ा कमाल, जो अब तक कोई नहीं कर पाया वो विकेटकीपर ने कर दिखाया

T20 world Cup से हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को रखा बाहर, विराट कोहली को बताया ओपनर, पूर्व दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया!

LSG vs DC : कौन है जैक फ्रेजर मैकगर्क? जिसने कभी 29 गेंद में ठोका वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक, अब IPL डेब्यू में 5 छक्के से ऋषभ पंत को तोहफे में दी जीत