IPL में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा रहा ये फिरकी बॉलर, टीम इंडिया में फिर भी नहीं मिल रहा मौका, 3 साल से चल रहा बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब भारतीय क्रिकेट टीम का सेलेक्शन होगा तब आईपीएल 2024 का प्रदर्शन काफी निर्णायक रहेगा. क्या इसके दम पर क्रुणाल पंड्या को चुना जाएगा?

Profile

Shakti Shekhawat

क्रुणला पंड्या (बाएं) 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है.

क्रुणला पंड्या (बाएं) 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है.

Highlights:

बाएं हाथ के फिरकी बॉलर्स में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम इंडिया में सेलेक्शन के प्रमुख दावेदार होते हैं.

क्रुणाल पंड्या आईपीएल में लगातार कंजूसी भरी बॉलिंग कर रहे हैं.

आईपीएल 2024 एक तरह से जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सेलेक्शन का मंच है. भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार खेल के जरिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. टीम इंडिया में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर की पॉजीशन के लिए रवींद्र जडेजा की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. उन्हें अक्षर पटेल से चुनौती मिल रही है. लेकिन इन दोनों के अलावा एक खिलाड़ी और है जो इस भूमिका में कारगर साबित हो सकता है. वह पिछले कुछ आईपीएल से लगातार कमाल किए हुए है लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा है. यह खिलाड़ी है क्रुणाल पंड्या.

 

क्रुणाल 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं और अभी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक भी बार आठ की इकॉनमी से रन नहीं दिए. उनकी सर्वोच्च इकॉनमी 7.99 की रही है. इस तरह से उनके सामने बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल भरा रहा है. अगर 2019 से अभी तक के आंकड़े देखे जाएं तो क्रुणाल लगातार कंजूसी से बॉलिंग करते रहे हैं. 2021 का सीजन ही ऐसा था जब उनकी प्रति ओवर रन देने की दर 7.99 की थी. इसके अलावा 2019 में 7.28, 2020 में 7.57, 2022 में 6.97 और 2023 में 7.45 की रही. इस सीजन लखनऊ के लिए चार मैचों में उनकी इकॉनमी 5.50 की है. वे इन मैचों में तीन विकेट ले सके हैं.

 

जडेजा का आईपीएल 2019 से कैसा रहा प्रदर्शन

 

अगर 2019 से जडेजा और अक्षर के आंकड़ों को देखा जाए तो सीएसके का ऑलराउंडर महंगा रहा. जडेजा ने 2020 में 8.75 की इकॉनमी से रन लुटाए थे. केवल एक बार 2019 में 6.35 इकॉनमी के जरिए वे सात से नीचे रहे थे. 2021 में 7.06, 2022 में 7.52, 2023 में 7.56 की इकॉनमी रही है. वर्तमान सीजन में चार मैचों के बाद उनकी इकॉनमी 7.79 की है और एक विकेट उन्हें मिला है.

 

IPL 2019 से क्रुणाल, अक्षर और जडेजा की इकॉनमी

खिलाड़ीIPL 2019IPL 2020IPL 2021IPL 2022IPL 2023
क्रुणाल पंड्या7.287.577.996.977.45
रवींद्र जडेजा6.358.757.067.527.56
अक्षर पटेल7.136.416.657.477.19

 

अक्षर का आईपीएल 2019 से कैसा है प्रदर्शन

 

अक्षर का खेल जरूर क्रुणाल को चुनौती देता है. उन्होंने 2019 से अभी तक दो बार सात से कम की इकॉनमी से बॉलिंग की है. 2020 में 6.41 तो 2021 में 6.65 रन प्रति ओवर उन्होंने दिए. 2022 में 7.47 के साथ वे सबसे महंगे रहे थे. आईपीएल 2024 में उन्होंने 7.44 की इकॉनमी से चार विकेट लिए. अगर बैटिंग को देखा जाए तो क्रुणाल की स्ट्राइक रेट सर्वाधिक है. उन्होंने आईपीएल करियर में 134.19 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. जडेजा की स्ट्राइक रेट 128.88 तो अक्षर की 130.46 की रही है.

 

क्रुणाल टीम इंडिया में 2021 में आखिरी बार खेले

 

क्रुणाल ने भारत के लिए 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें 8.10 की इकॉनमी से 15 विकेट उनके नाम रहे. वे आखिरी बार जुलाई 2021 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले थे. 
 

ये भी पढ़ें

जायसवाल-मयंक-रिंकू नहीं, पैट कमिंस ने बताया इस नौजवान को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने से टीम इंडिया को होगा फायदा
'विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग नहीं करनी चाहिए', वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने क्यों कहा ऐसा ?
दिनेश कार्तिक से मनमुटाव के कारण केकेआर से बाहर हुए थे कुलदीप यादव, 4 साल बाद हुआ इसका खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share