RR vs RCB : विराट कोहली के शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के धमाकेदार शतक से आरसीबी को हरा डाला. राजस्थान की टीम ने बटलर के शतक के दमपर 184 रनों के लक्ष्य का अपने घरेलू जयपुर के मैदान में आसानी से पीछा किया और आरसीबी को 6 विकेट से हराया. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट व हेड कोच कुमार संगाकार ने टीम को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.
ADVERTISEMENT
कुमार संगाकार ने खोला राजस्थान की जीत का राज
राजस्थान रॉयल्स की चौथे मैच में चौथी जीत के बाद कुमार संगाकार ने कहा,
हमारे सभी खिलाड़ियों के बीच काफी अधिक बातचीत होती है. संजू और मैं जब ऑफ सीजन होता है तब भी ढेर सारी बाते करते हैं. जिससे संजू और मुझमें काफी अच्छी तरह से बनने लगी हैं और दोनों एक-दूसरे को अब अच्छे से समझने लगे हैं. एक सीजन में हमारा फोकस कोचिंग स्टाफ के रूप में बाहर की तुलना में अंदर की तरफ अधिक रहा है. जिससे सफलता मिली.
कुमार संगाकार ने आगे कहा,
टॉस जीतना हमारे लिए फायदेमंद रहा और नांद्रे बर्गर व स्पिनर्स ने मैच में हमारी वापसी कराई. इसके बाद संजू और बटलर ने चेज को आसान बना दिया था. हर एक खिलाड़ी को बात करना चाहिए लेकिन ये क्रिकेट के बारे में नहीं होना चाहिए. जिससे उसका स्टेट ऑफ़ माइंड सेट होता है. जोस पूरी दुनिया में सफ़ेद गेंद के खेल में बेस्ट ओपनर्स में से एक है.
राजस्थान ने लगाया जीत का चौका
वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली ने 67 गेंदों में 9 चौके व चार छक्के से आईपीएल करियर का 8वां शतक पूरा किया. कोहली ने अंत तक 113 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी ने 3 विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में जोस बटलर ने 58 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 100 रनों की नाबाद पारी खेली और आईपीएल करियर छठवां शतक जमाया. जिससे राजस्थान की टीम ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रन बनाते हुए 5 गेंद पहले 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…