LSG vs GT : आईपीएल 2024 सीजन का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना मैदान में खेला जाना है. जिसमें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. लखनऊ की टीम ने जहां कोई बदलाव नहीं हुआ. वही गुजरात ने बदलाव करते हुए ऋद्धिमान साहा को बाहर रखा और उनकी जगह बीआर शरत को टीम में शामिल किया, जबकि अजमतुल्लाह ओमरजाई की जगह स्पेंसर जॉनसन को टीम में शामिल किया.
ADVERTISEMENT
मयंक यादव की रफ्तार से फॉर्म में लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो मयंक यादव ने जबसे 150 से अधिक की रफ्तार वाली गेंदों से मैदान में धमाका किया है. तबसे लखनऊ की टीम ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम भी फॉर्म में नजर आ रही है और चार मैचों में दो जीत दर्ज कर चुकी है और लखनऊ की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ टॉप-4 में बनी हुई है.
लखनऊ ने खोला जीत का खाता
वहीं आईपीएल इतिहास में लखनऊ और गुजरात के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें चारों बार गुजरात की टीम ने जीत हासिल की है तो लखनऊ की टीम पहली बार गुजरात के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी.
लखनऊ की Playing XI : - क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
.
गुजरात की Playing XI : - शुभमन गिल (कप्तान), बीआर शरत (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT