IPL 2024, DC vs CSK : जूनियर मलिंगा ने स्पाइडरमैन अवतार में एक हाथ से हवा में लपका कैच, खड़े-खड़े देखते रह गए डेविड वॉर्नर, Video ने मचाई सनसनी!

Matheesha Pathirana Catch : दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रिवर्स स्कूप शॉट पर चेन्नई के मथीशा पथिराना ने दमदार कैच लेकर सबको हैरानी में डाल दिया.

Profile

Shubham Pandey

DC vs CSK मैच के दौरान कैच लेते मथीशा पथिराना और दंग रह गए डेविड वॉर्नर

DC vs CSK मैच के दौरान कैच लेते मथीशा पथिराना और दंग रह गए डेविड वॉर्नर

Highlights:

Matheesha Pathirana Catch :मथीशा पथिराना ने लपका दमदार कैच

Matheesha Pathirana Catch :दिल्ली ने पहले खेलते हुए बनाए 191 रन

Matheesha Pathirana Catch : दिल्ली कैपिटल्स के नए घरेलू मैदान विशाखापत्तनम में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले जूनियर मलिंगा यानि मथीशा पथिराना ने गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में सभी का दिल जीता. दिल्ली के फिफ्टी जड़कर खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने रिवर्स स्कूप शॉट मारा लेकिन पथिराना ने शार्ट थर्डमैन पर स्पाइडरमैन अवतार में एक हाथ से हवा में जंप लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका. इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया और पथिराना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.


पथिराना ने हवा में उड़कर लपका कैच 


दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स को 9.2 ओवरों तक पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए 93 रन ठोक डाले थे. तभी पारी के 10वें ही ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने रिवर्स स्कूप शॉट मारा और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े पथिराना ने हवा में डाइव मारते हुए एक हाथ से कैच लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर खुद नहीं समझ सके कि ये कैच कैसे हुआ. हालांकि पथिराना की कैच से वॉर्नर 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के से 52 रन बनाकर चलते बने.

 

 

पथिराना ने चटकाए तीन विकेट 


चेन्नई के लिए दिल्ली के सामने घातक कैच लेने के बाद पथिराना ने अपनी गेंदबाजी से भी कमाल कर डाला. पारी के 15वें ओवर में पथिराना ने दो घातक यार्कर से मिचेल मार्श (15) और ट्रिस्टन स्टब्स (0) के स्टंप्स बिखेर डाले. जबकि वॉर्नर के अलावा दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 51 रनों की पारी खेली और पथिराना ने पंत को भी चलता किया. जिससे उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर तीन विकेट झटके और दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया.

 

ये भी पढ़ें :- 

GT vs SRH : 'मैं बूढ़ा हो रहा हूं ये बताने के लिए...', रवि शास्त्री से मैच विनिंग गेंदबाजी के बाद मोहित शर्मा ने क्यों कहा ऐसा ?

Rashid Khan Video : हेनरिक क्लासेन को बोल्ड करके राशिद खान ने किया बड़ा करिश्मा, गुजरात की टीम में अब उनसे आगे कोई नहीं
IPL 2024 : पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने किया तगड़ा नुकसान, धांसू शॉट से तोड़ा कैमरा, Video में कैद हुआ ये हादसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share