MI vs KKR : आईपीएल इतिहास में पिछले 12 साल से मुंबई इंडियंस की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उनके घर में नहीं हरा सकी थी. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में गौतम गंभीर और मनीष पांडेय की वापसी से केकेआर अब फिर से पुराने रंग में नजर आई और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर 24 रन से 12 साल बाद जीत का खाता खोला. इस तरह ऐतिहासिक जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बड़ी बात कह डाली.
ADVERTISEMENT
57 रन पर केकेआर के गिर गए थे 5 विकेट
दरअसल, वानखेड़े मैदान में मुंबई के सामने टॉस हारने के बाद केकेआर के एक समय 57 रन पर ही पांच विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद केकेआर के लिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत मनीष पांडेय इस सीजन पहली बार बल्लेबाजी करने आए और वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर छठवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया. मनीष पांडेय ने जहां 31 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 42 रन बनाए. वहीं वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 70 रन की पारी खेली. जिससे 169 रन बनाने के बाद केकेआर को 24 रन से जीत मिली तो टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,
हम इस समय प्लेऑफ की दहलीज पर खड़े हैं तो डगआउट में काफी बातें चल रहीं थी कि अगर ये मैच हार गए तो आगे क्या समीकरण बनेंगे. लेकिन 12 साल बाद मुंबई में जीतने वाली बात अभी पता चली. इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने हमारी काफी मदद की और मनीष पांडेय अपने मौके का इंतजार कर रहे थे. हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था और मैंने गेंदबाजों से कहा कि अगर हम यहां फंसे हैं तो हम ये स्कोर बचा सकते हैं. स्पिनर्स ने बहुत ही शानदार काम किया और पूरी टीम को जीत की बधाई.
प्लेऑफ के करीब केकेआर
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर के सामने 170 रन का पीछा करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ही 56 रन बना सके जबकि बाकि कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट झटके व दो-दो विकेट वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने लिए. इस तरह केकेआर ने दसवें मैच में सातवीं जीत से 14 हासिल करके प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें :-