Mumbai Indians : इशान किशन ने मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में किसकी उतारी नकल, जिसके बाद लगे जम कर नारे, वायरल हुआ ये Video

Ishan Kishan Video : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम ने इशान किशन ने एक खिलाड़ी की उतारी नकल.

Profile

Shubham Pandey

मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी और दूसरी तरफ इशान किशन

मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी और दूसरी तरफ इशान किशन

Highlights:

Ishan Kishan Video : एक खिलाड़ी की नकल करते नजर आए इशान किशन

Ishan Kishan Video : दिल्ली पर जीत के बाद बदल गया मुंबई के ड्रेसिंग रूम का माहौल

Ishan Kishan Video : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के सामने पहली जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त माहौल है. रोहित शर्मा सहित जहां कई खिलाड़ियों को ख़ास तरीके के बैज से सम्मानित किया गया. वहीं कोच मार्क बाउचर ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. इस तरह पहली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खुशनुमा ड्रेसिंग रूम में इशान किशन ने एक खिलाड़ी की नकल कर डाली तो उसके बाद जमकर नारे बाजी हुई. इशान का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.  

 

इशान किशन ने किसकी नकल उतारी ?


दरअसल, मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें इशान किशन वीडियो की शुरुआत में चलते नजर आ रहे हैं और फिर पलटते हुए कहते हैं कि शांति से बिना क्राउड के मैच थोड़ी चल रहा है. इशान किशन ने किस खिलाड़ी की नकल उतारी उसका नाम तो सामने नहीं आया. लेकिन इशान के एक्ट करने के तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह और टिम डेविड ड्रेसिंग रूम में आते नजर आए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद नबी को सैल्यूट किया तो उसके बाद मुंबई के सभी खिलाड़ी इकट्ठा हुए और मुंबई इंडियंस, मुंबई इंडियंस...कहकर जमकर नारे लगाए. मुंबई फ्रेंचाइजी का यही वीडियो अब तेजी से वायल हो रहा है.

 

 

मुंबई ने कैसे दिल्ली को दी मात ?


इशान किशन की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई के लिए शुरुआती तीन मैचों में वह कुछ ख़ास नहीं कर सके थे लेकिन दिल्ली के सामने वानखेड़े के मैदान में इशान ने 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबक अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 39 रन बनाए. जिससे मुंबई ने पहले खेलते हुए 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया और दिल्ली को 205 रन के स्कोर पर रोकते हुए चौथे मैच में 29 रन से पहली जीत का स्वाद चखा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs KKR : तुषार देशपांडे ने पहली गेंद पर विकेट लेकर किया ये बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने CSK के चौथे तेज गेंदबाज

IPL में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसा रहा ये फिरकी बॉलर, टीम इंडिया में फिर भी नहीं मिल रहा मौका, 3 साल से चल रहा बाहर

जायसवाल-मयंक-रिंकू नहीं, पैट कमिंस ने बताया इस नौजवान को टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने से टीम इंडिया को होगा फायदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share