IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को इस देश के प्‍लेयर्स पर सबसे ज्यादा भरोसा, यहां देखें पैट कमिंस से पहले के सभी कप्‍तानों का रिपोर्ट कार्ड

Pat Cummins, Sunrisers Hyderabad: पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्‍शन में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 

Profile

किरण सिंह

सनराइजर्स हैदराबाद कप्‍तानी को लेकर अक्‍सर चर्चा में रही

सनराइजर्स हैदराबाद कप्‍तानी को लेकर अक्‍सर चर्चा में रही

Highlights:

Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद के 10वें कप्‍तान बने पैट कमिंस

Sunrisers Hyderabad: कमिंस हैदराबाद की कप्‍तानी करने वाले तीसरे ऑस्‍ट्रेलियाई

Pat Cummins, Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आईपीएल 2024 के लिए पहले नए कप्‍तान का ऐलान कर दिया. वर्ल्‍ड चैंपियन कप्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) को फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान सौंपी. कमिंस को हैदराबाद ने ऑक्‍शन में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. 2016 की चैंपियन हैदराबाद ने एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर पर अपना भरोसा जताया.

 

कमिंस से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के कैमरन व्‍हाइट और डेविड वॉर्नर भी इस टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं. वॉर्नर ने तो हैदराबाद को पहला खिताब भी दिलाया. ऑस्‍ट्रेलिया के प्‍लेयर्स के हाथों में सबसे ज्‍यादा बार इस फ्रेंचाइजी की कमान रही. 

 

 

कप्‍तानदेश
कुमार संगकाराश्रीलंका
कैमरन व्‍हाइटऑस्‍ट्रे्लिया
शिखर धवनभारत
डैरेन सैमीवेस्‍टइंडीज
डेविड वॉर्नरऑस्‍ट्रेलिया
केन विलियमसनन्‍यूजीलैंड
भुवनेश्‍वर कुमारभारत
मनीष पांडेभारत
एडन मार्करमसाउथ अफ्रीका
पैट कमिंसऑस्‍ट्रेलिया

 

तीन भारतीय भी कर चुके हैं हैदराबाद की कप्‍तानी


2013 में व्‍हाइट और 2015 से 2021 तक वॉर्नर ने हैदराबाद को संभाला और अब कमिंस इस टीम की अगुआई करेंगे. तीन भारतीय खिलाड़ी भी इस फ्रेंचाइजी की अगुआई कर चुके हैं, मगर उनमें से दो को सीजन के बीच में कुछ मैचों में ही मौका मिला. कप्‍तानी को लेकर भी फ्रेंचाइजी काफी चर्चा में रही थी. डेविड वॉर्नर की कप्‍तानी जाने के बाद बवाल मचा था. वॉर्नर का ऐसा भी कहना था कि फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें ब्‍लॉक दिया. हैदराबाद की टीम कप्‍तानी को लेकर अक्‍सर चर्चा में रही.

 

कप्‍तानसमयमैचजीतहारटाइरिजल्‍ट
कुमार संगकारा20139441प्‍लेऑफ
कैमरन व्‍हाइट20138530प्‍लेऑफ
शिखर धवन2013- 2014167906/8 (2014)
डैरेन सैमी2014- 20144220स्‍टैंड इन
डेविड वॉर्नर2015- 20216735302विजेता (2016)
केन विलियमसन2018- 20224622231रनरअप (2018)
भुवनेश्‍वर कुमार2018- 20238260स्‍टैंड इन
मनीष पांडे2021- 20211010स्‍टैंड इन
एडन मार्करम2023- 20231349010/10 (2023)


हैदराबाद के लिए पिछले कुछ सीजन काफी खराब रहे. आईपीएल 2023 में तो वो सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थी. जबकि उससे पहले 10 टीमों में 8वें पर और 2021 में भी सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थी. पिछले तीन सीजन में हैदराबाद की टीम लीग स्‍टेज से आगे नहीं बढ़ पाई है. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: यह आईपीएल विजेता टीम बनी कप्तान और कोचेज का काल, 4 सीजन में लगाई लाइन, अब इन्हें दी जिम्मेदारी

बड़ी खबर: IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किया नए कप्‍तान का ऐलान, रोहित शर्मा को जख्म देने वाले खिलाड़ी को सौंपी कमान

IPL 2024: एमएस धोनी की CSK को झटका, स्‍टार बल्‍लेबाज सर्जरी के चलते करीब 8 हफ्ते के लिए हुआ बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share