RR vs RCB : राजस्थान के सामने बुरी हार के बाद वीरेंद्र सहवाग के भांजे को RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बताया दोषी, मैच के बाद दिया ये विस्फोटक बयान

IPL 2024, RR vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स से हार मिलने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने एक खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा.

Profile

Shubham Pandey

राजस्थान के सामने बल्लेबाजी के दौरान फाफ और विराट कोहली

राजस्थान के सामने बल्लेबाजी के दौरान फाफ और विराट कोहली

Highlights:

IPL 2024, RR vs RCB : विराट कोहली के शतक के बावजूद हारी आरसीबी

IPL 2024, RR vs RCB : फाफ डुप्लेसी ने एक खिलाड़ी को बताया दोषी

RR vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को अपने घर में 6 विकेट हराकर जीत का चौका लगाया. जबकि पांचवें मैच में चौथी हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी निराश नजर आए और उन्होंने हार का जिम्मेदार वीरेंद्र सहवाग के भांजे और बेंगलुरु की टीम से खेलने वाले स्पिनर मयंक डागर को बताते हुए काफी कुछ कह डाला.

 

 

फाफ डुप्लेसी ने क्या कहा ?

 

आरसीबी ने विराट कोहली की शतकीय पारी से पहले खेलते हुए 183 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने अंत तक 100 रनों की तूफानी शतकीय पारी से टीम को 6 विकेट से जीत दिला डाली. जिससे आरसीबी को हार मिलने के बाद फाफ ने कहा,

 

मेरे ख्याल से मयंक डागर ने एक ओवर में जो 20 रन दिए. उसके बाद से ही मूमेंटम हमारी तरफ से चला गया और दबाव बढ़ गया. मैक्सवेल से इसलिए गेंदबाज नहीं कराई क्योंकि पिच पर दोनों तरफ से दाएं हाथ के बल्लेबाज खेल रहे थे. इसलिए मैं लेफ्ट आर्म स्पिनर की तरफ गया और उसके बाद लेग स्पिनर को लगाया.

 


फाफ ने आगे कहा, 


डिफेंसिव होने का कोई पॉइंट नहीं है और हमें विकेट चाहिए. जब जायसवाल आउट हुए तो मुझे लगा कि मैक्सवेल की तरफ जाने की जरूरत नहीं है. हमारी फील्डिंग भी काफी औसत दर्जे की रही है. ये एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में हम बात करना चाहेंगे. हम इस पर साथ में काम करेंगे और इसका स्तर बढ़ाएंगे. हमें कैच छूटने की चिंता नहीं है लेकिन मैदान में इंटेंसिटी का होना बहुत जरूरी है.

 

जोस बटलर के जोश से जीती राजस्थान 


वहीं मैच की बात करें तो विराट कोहली ने 67 गेंदों में 9 चौके व चार छक्के से आईपीएल करियर का 8वां शतक पूरा किया. कोहली ने अंत तक 113 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी ने 3 विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में जोस बटलर ने 58 गेंदों में 9 चौके और चार छक्के से 100 रनों की नाबाद पारी खेली और आईपीएल करियर छठवां शतक जमाया. जिससे राजस्थान की टीम ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रन बनाते हुए 5 गेंद पहले 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs RCB : विराट कोहली ने 67 गेंद में शतक ठोकने के बाद धीमे स्ट्राइकरेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं ज्यादा अटैकिंग होकर खुद को...

'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share