Rishabh Pant and KL Rahul : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर थे. इसी दौरान ऋषभ पंत ने एक शॉट में इतनी तेजी से बल्ला घुमाया कि उनका बैट हाथ से छूटकर विकेटकीपिंग करने वाले केएल राहुल के जा लगा. जिससे सभी चौंक गए और राहुल ने पंत से कुछ नहीं कहा, लेकिन पंत द्वारा बल्ला छूटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने ऋषभ पंत को किया आउट
दरअसल, लखनऊ के सामने उसे घरेलू मैदान में दिल्ली की टीम जब 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभी पारी के 16वें ओवर में रवि बिश्नोई की तीसरी गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट लगाना चाहा. लेकिन पंत अपने बल्ले को काबू में नहीं रख सके और गेंद को मिस कर गए. जबकि पंत के हाथ से छूटकर बल्ला विकेटकीपिंग करने वाले केएल राहुल के हेलमेट पर जा लगा. जिससे मैच में बड़ा हादसा टल गया और अगर ये बल्ला कहीं तेजी से राहुल को लग जाता तो वह चोटिल भी हो सकते थे. लेकिन राहुल ने देखा कि जैसे ही पंत का बल्ला उनके हाथ से छुट गया और वह क्रीज से बाहर हैं तो गेंद को पकड़कर स्टम्पिंग कर डाला, जिससे पंत 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के से 41 रन की पारी खेलकर चलते बने. पंत के इसी तरह आउट होने का वीडियो सामने आया है.
जैकफ्रेजर की तूफानी पारी से जीती दिल्ली
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेज में आईपीएल डेब्यू करने वाले जैकफ्रेजर मैकगर्क ने 35 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के से 55 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली. जिससे दिल्ली की टीम ने 18.1 ओवरों में चार विकेट पर 170 रन बनाते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर डाला और आईपीएल इतिहास में पहली बार लखनऊ की टीम 160 या उससे अधिक का स्कोर बनाकर कोई मैच हारी. दिल्ली की ये आईपीएल 2024 सीजन के छठवें मैच में दूसरी जीत थी.
ये भी पढ़ें :-