DC vs SRH : आईपीएल 2024 सीजन में बतौर कप्तान ऋषभ पंत काफी फिट नजर आ रहे हैं. पंत ने अभी तक बल्ले से भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. लेकिन उनकी टीम आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत ही हासिल कर चुकी है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत का चयन होगा या नहीं, इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जबकि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए पंत का नाम तो नहीं लिया बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी बल्लेबाज जैकफ्रेजर मैकगर्क पर दावा ठोका कि वह टी20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलते नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
जैकफ्रेजर ने 15 गेंद में ठोकी फिफ्टी
दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एंगिडी के बाहर होने के बाद उनकी जगह जैकफ्रेजर मैकगर्क को अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद अभी तक आईपीएल 2024 सीजन में तीन मैच खेलने वाले जैकफ्रेजर दो मैचों में 50 या उससे अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. इसमें हैदराबाद के खिलाफ मैच में जैकफ्रेजर ने 15 गेंदों में आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ी. जबकि 18 गेंदों में 5 चौके और सात छक्के से 65 रन की तूफानी पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली की टीम 267 रनों के चेज में 199 रन ही बना सकी और उसे हैदराबाद के सामने 67 रन से हार का सामना करना पड़ा.
माइकल वॉन ने क्या कहा ?
अब जैकफ्रेजर की दमदार बल्लेबाजी देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक्स हैंडल पर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली. उन्होंने लिखा कि निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए जैकफ्रेज को अपनी टीम में शामिल करेगी.
जैकफ्रेजर को डेब्यू का इंतजार
22 साल के युवा बल्लेबाज जैकफ्रेजर की बात करें तो वह साउथ ऑस्ट्रेलिया से खेलते हुए लिस्ट ए यानि 50-50 ओवर के मैच में 29 गेंद में दुनिया का सबसे तेज शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा 16 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 550 रन, 21 लिस्ट ए मैचों में 525 रन और 40 टी20 मैचों में 785 रन दर्ज हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून माह में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम इस तूफानी बल्लेबाजी को टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका देना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT