हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस के लचर प्रदर्शन पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्‍पी, दिया पहला बयान, कहा- इसका कसूरवार ...

Rohit Sharma, IPL 2024: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम थी. टीम के खराब प्रदर्शन पर रोहित शर्मा ने पहली बार रिएक्‍ट किया.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या (दाएं) के साथ रोहित शर्मा

मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या (दाएं) के साथ रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा का मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन पर पहला बयान

IPL 2024: पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर रही मुंबई

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के लीग स्‍टेज से बाहर हो गई है. नए कप्‍तान हार्दिक पंड्या की अगुआई में मुंबई का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. मुंबई 14 में से महज चार मैच ही जीत पाई, जबकि 10 मुकाबले गंवा दिए. मुंबई इस सीजन लीग से बाहर होने वाली पहली टीम थी. मुंबई के इस सीजन खराब प्रदर्शन पर पूर्व कप्‍तान रोहित शर्मा ने चुप्‍पी तोड़ी और पहला बयान देते हुए कसूरवार का खुलासा किया. 

 

मुंबई को अपनी कप्‍तानी में पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित का कहना है कि टीम ने काफी गलतियां की और जो मौके मिले थे, उसे गंवाना नहीं चाहिए था. इस सीजन के आगाज से पहले मुंबई ने रोहित की जगह पंड्या को टीम का कप्‍तान नियुक्‍त किया था, मगर पंड्या की कप्‍तानी में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उनकी काफी आलोचना भी हुई. इतना ही नहीं पंड्या को फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ी. 

 

रोहित का मुंबई के प्रदर्शन पर बयान

 

कई मैचों में फैंस ने पंड्या की काफी हूटिंग की. पंड्या के खराब प्रदर्शन को देखते हुए तो रोहित को फिर से कप्‍तान बनाए जाने की भी मांग होने लगी थी. अब टीम के प्रदर्शन पर रोहित ने माना कि टीम ने ऐसे मैच भी गंवा, जो जीतने जरूरी थी. उन्‍होंने जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव पर कहा-


हमारा ये सत्र अच्छा नहीं रहा और इसके लिए हम ही कसूरवार हैं, क्योंकि हमने काफी गलतियां की. हमने ऐसे मैच गंवाए, जो जीतने चाहिए थे, लेकिन आईपीएल में ऐसा ही होता है. आपको मौके कम मिलते हैं और जो मिलते हैं तो उन्हें गंवाना नहीं चाहिए. 
 

आखिरी मैच भी हारी मुंबई

मुंबई का ये सीजन एक बुरा सपना है. पंड्या की टीम तो इस सीजन का अपना आखिरी मैच भी नहीं जीत पाई. मुंबई को अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs LSG: संजीव गोयनका से डांट खाने के बाद लखनऊ के कोच का उन पर बरसा प्‍यार, कहा-उनके परिवार के साथ मुझे...

बड़ी खबर: पंजाब किंग्‍स के नए कप्‍तान का ऐलान, सैम करन के IPL 2024 छोड़कर जाने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जिम्‍मेदारी

RCB vs CSK : बारिश के चलते अगर 5-5 ओवर का हुआ मुकाबला तो जानिए कितना होगा टारगेट और कोहली की टीम को कैसे दर्ज करनी होगी जीत?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share