SRH vs RR: संजू सैमसन हार की हताशा नहीं छुपा पाए, 1 रन की शिकस्त पर बोले- आईपीएल में गलती...

सनराइजर्स हैदराबाद के 201 रन का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 16 ओवर में 160 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी चार ओवर में बाजी टीम के हाथ से निकल गई.

Profile

Shakti Shekhawat

संजू सैमसन काफी समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं.

संजू सैमसन काफी समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं.

Highlights:

राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 में दूसरी हार मिली.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर रॉवमैन पॉवेल को आउट कर एक रन से जीत दर्ज की.

राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में एक रन की करीबी हार झेलनी पड़ी. टीम 201 रन का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में थी और 16 ओवर में चार विकेट पर 160 रन बना चुकी थी. उसे आखिरी चार ओवर में केवल 42 रन चाहिए थे लेकिन आखिर में एक रन से दिल्ली दूर रह गई. इस नतीजे से राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी हताश दिखे. उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल में गलतियों की गुंजाइश काफी कम होती है. जब तक खेल खत्म नहीं होता तब तक इस पूरा नहीं माना जा सकता. राजस्थान की इस सीजन यह 10 मैचों में दूसरी हार रही. इससे उसके प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार लंबा हो गया.

 

SRH vs RR IPL 2024 Scorecard

 

राजस्थान को हैदराबाद से पहले गुजरात टाइटंस ने हराया था. उस मुकाबले में भी टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन आखिरी ओवर्स की हड़बड़ाहट और गलतियों ने उसे हार की तरफ धकेल दिया. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. रॉवमैन पॉवेल और आर अश्विन ने पहली पांच गेंद में 11 रन जुटा लिए थे. भुवनेश्वर कुमार की आखिरी गेंद पर पॉवेल एलबीडब्ल्यू हो गए. सैमसन ने दूसरी हार के बाद कहा कि टीम करीबी मुकाबले में पास पहुंचकर हार गई. उन्होंने कहा,

 

हमने इस सीजन कुछ करीबी मुकाबले खेले हैं. इनमें से दो जीते हैं तो एक में हार मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है जिन्होंने बढ़िया तरीके से वापसी की. आखिरी ओवर से पहले तक हम 10 रन प्रति ओवर बना रहे थे. आईपीएल में गलतियों के लिए काफी कम गुंजाइश है और आपको हैदराबाद को क्रेडिट देना होगा. मैच पूरा होने से पहले खत्म नहीं माना जा सकता.

 

रनों का पीछा करते हुए राजस्थान ने पहले ही ओवर में जॉस बटलर और संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए थे. भुवनेश्वर कुमार ने स्विंग के दम पर यह विकेट लिए थे. इस बारे में सैमसन ने कहा,

 

नई गेंद के सामने बैटिंग करना मुश्किल था और जब वह पुरानी हो गई तो खेलना आसान हो गया. दोनों नौजवानों (रियान पराग और यशस्वी जायसवाल) को क्रेडिट जाता है. मैं और जॉस (बटलर) पावरप्ले में आउट हो गए थे लेकिन उन दोनों ने बढ़िया खेल दिखाया और हमें मुकाबले में ले आए. 

 

ये भी पढे़ं

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरी खबर! उभरते सितारे का 20 साल की उम्र में देहांत, एक दिन पहले ही खेला था मैच
टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन, ICC ने मैच फिक्सिंग में दी सजा
रोहित शर्मा ने IPL प्रदर्शन के जरिए वर्ल्ड कप टीम बनाने वालों को लताड़ा, बोले- वहां कोई भी आकर शतक लगाता है...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share