Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो...

IPL 2024, Shashank Singh : आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात के सामने मैच विनिंग पारी से पंजाब किंग्स को जीत दिलाने वाले शशांक सिंह ने अपनी मां और धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान.

Profile

Nitin Srivastava

PUBLISHED:

गुजरात के सामने पंजाब को जीत दिलाने के बाद डगआउट की तरफ भागते हुए बल्ला दिखाते शशांक सिंह

गुजरात के सामने पंजाब को जीत दिलाने के बाद डगआउट की तरफ भागते हुए बल्ला दिखाते शशांक सिंह

Highlights:

IPL 2024, Shashank Singh : शशांक सिंह ने धोनी को लेकर कही बड़ी बातIPL 2024, Shashank Singh : पंजाब के लिए शशांक ने खेली 61 रनों की मैच विनिंग पारी

IPL 2024, Shashank Singh : आईपीएल 2024 सीजन में मयंक यादव की रफ्तार के बाद पंजाब किंग्स से खेलते हुए शशांक सिंह ने अपना नाम बनाया. शशांक ने पंजाब के लिए चार अप्रैल को गुजरात के खिलाफ 200 रनों के चेज में 29 गेंदों पर छह चौक और चार छक्के से 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला डाली. जिसके बाद से शशांक का नाम चर्चा में है और उन्होंने जीत हासिल के बाद अपनी मां और महेंद्र सिंह धोनी को याद करते हुए स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में बड़ा बयान दे डाला.


मां को दिया क्रेडिट 


छत्तीसगढ़ से आने वाले शशांक सिंह ने स्पोर्ट्स तक को दिए ख़ास इंटरव्यू में मैच विनिंग पारी खेलने के बाद कहा,

 

मेरी प्रेरणास्त्रोत मेरा मां (सुनीता सिंह) हैं और अपने क्रिकेट करियर में यहां तक के सफर का क्रेडिट मैं उन्हें देना चाहता हूं. गुजरात के सामने जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मेरा ध्यान सिर्फ बल्लेबाजी करने पर था. जबकि जीत और हार के बारे में तो मैं अपने दिमाग में सोच ही नहीं रहा था. ये मेरे लिए एक मौका भी था खुद को साबित करने का क्योंकि मुझे बता दिया था कि मैं एक नंबर आगे जाने वाला हूं. मेरा टारगेट सिर्फ रन बनाने पर था ओर जब आप रन बनाएंगे तो जीत अपने आप मिल जाएगी.


हर एक नंबर पर खेलने को तैयार शशांक 


शशांक ने आगे कहा,

 

हम पिछले कुछ मैच में कहीं न कहीं पीछे रह रहे थे लेकिन अब हमने जीत दर्ज की है तो मैं निश्चित तौरपर कह सकता हूं कि अगले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करूंगा. मै नंबर तीन से लेकर नंबर सात तक हर एक पोजीशन पर खेलने के लिए तैयार हूं और बतौर बल्लेबाज मेरा काम सिर्फ रन बनाना है.

 


धोनी से मिली टिप्स का खोला राज 


शशांक ने आगे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम लिया. शशांक ने कहा,

 

माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) ने मुझे बहुत सारी टिप्स दी और कहा कि ये मत सोचो कि तुम कहां खेल रहे हैं. बस अच्छा करने पर फोकस करो. मैं खुश हूं कि जीत में योगदान दे सका और मेरा अल्टीमेट गोल टीम इंडिया की जर्सी पहनना है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

150 की स्‍पीड से गेंदबाजी करने वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी को था फ्रैक्‍चर, डॉक्‍टर ने कर दिया दूसरा इलाज, अब खतरे में पड़ा करियर

IPL 2024: कौन हैं GT के मुंह से जीत छीनने वाले आशुतोष शर्मा? युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले को चंद्रकांत पंडित की वजह से छोड़नी पड़ी थी टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share