LSG vs KKR: कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में 6 मैचों से मची हुई थी तबाही, श्रेयस अय्यर ने खोला राज, कहा- हर कोई पूछ रहा था क्या हो रहा कप्तान

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 में 11 में से आठ मुकाबले जीत चुकी है लेकिन टीम के लिए एक बात बड़ी मुसीबत बन गई है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं.

श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं.

Highlights:

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में छह टॉस हार चुके हैं.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर आईपीएल 2024 में कमाल का खेल दिखा रही है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रन से मात देते हुए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम जमा दिए हैं. टीम 11 में से आठ मैच जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल के शिखर पर है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम टॉस नहीं जीत पा रही है लेकिन उसे मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है. लखनऊ को उसने लगातार दूसरी बार इस सीजन पीटा है. आईपीएल 2024 से पहले उसे लखनऊ से लगातार तीन हार मिली थी. इस बीच केकेआर के लिए एक चिंता की बात यह है कि कप्तान श्रेयस टॉस नहीं जीत पा रहे हैं. उन्हें भी इस बात का अहसास है.

 

श्रेयस ने लखनऊ पर जीत के बाद टॉस को लेकर कहा. वे लगातार छठे मैच में टॉस का सिक्का अपने पक्ष में नहीं रख पाए. अय्यर ने कहा कि इसके चलते केकेआर के ड्रेसिंग रूम में तबाही का सा मंजर है. उन्होंने बताया,

 

पिछले छह मैचों से ड्रेसिंग रूम में तबाही है. टीम के साथी आकर पूछते हैं कि क्या हो रहा है कप्तान. हम टॉस हार रहे हैं. लेकिन हम मैच जीत रहे हैं और वहीं मतलब रखता है.

 

अय्यर बोले- पता नहीं था कितना स्कोर बनेगा

 

केकेआर के खिलाफ मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता था और पहले बॉलिंग चुनी थी. उन्हें भी नहीं मालूम था कि पिच कैसे बर्ताव करेगी. अय्यर ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता था कि पिच किस तरह से खेलेगी. उन्होंने बताया,

 

ईमानदारी से कहूं तो हमें पहले कुछ ओवर्स से स्कोर का अंदाजा नहीं हुआ. 200 के आसपास कोई भी अच्छा स्कोर होता. इसके बाद जो कुछ भी आता वह एक्स्ट्रा होता. दोनों ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी. वे दोनों जबरदस्त रंग में हैं. हम लेफ्ट-राइट संयोजन को लेकर फ्लैक्सिबल हैं. इसकी वजह से गेंदबाजों का अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है क्योंकि यह उनके दिमाग में चलता रहता है. 

 

श्रेयस ने सुनील नरेन को सराहा

 

श्रेयस ने सुनील नरेन की काफी तारीफ की जो इस सीजन बॉलिंग के साथ बैटिंग में भी धूम मचाए हुए हैं. वे इस सीजन 400 से ऊपर रन बना चुके हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में उन्होंने 81 रन की पारी खेली. उनके बारे में केकेआर के कप्तान ने कहा कि वह बढ़िया खेल रहे हैं. जिस तरह का आगाज ओपनर्स दे रहे हैं वह जोरदार है. 

 

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने करियर जल्द खत्म होने पर जाहिर किया दर्द, कहा- मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया

सुनील नरेन ने IPL 2024 में मचाया ऐसा तूफान, बड़े-बड़े धुरंधर छूटे पीछे, 'सिक्स मशीन' हेनरिक क्लासन भी देखते रह गए

बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share