साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने करियर जल्द खत्म होने पर जाहिर किया दर्द, कहा- मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया

साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने करियर जल्द खत्म होने पर जाहिर किया दर्द, कहा- मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया
डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ था.

Story Highlights:

डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था.

डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका की ओर से 86 टेस्ट खेले.

साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने दिसंबर 2023 में संन्यास का ऐलान किया था. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. एल्गर ने अपने संन्यास के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका में राजनीति के जहरीले माहौल और खराब प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जब उनसे टेस्ट कप्तानी ली गई तो उन्हें महसूस किया कि उनकी पीठ में छुरा घोंप दिया गया. 26 साल के एल्गर अभी इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स के लिए खेलते हैं.

मैं पार्ट टाइम क्रिकेटर और फुल टाइम राजनेता बन गए थे, यह ऐसा अनुभव था जिसका वे कभी सामना नहीं करना चाहेंगे. मैं एक खिलाड़ी हूं, राजनेता या क्रिकेट प्रशासक नहीं लेकिन मुझे ऐसी स्थिति में डाल दिया गया जहां मुझे ये तीनों काम करने पड़े. अगर मुझे पहले से पता होता मैं कभी कप्तानी के लिए हां नहीं भरता.

 

एल्गर कप्तानी छिनने से रह गए हैरान

 

ऐसा लगा कि उन्होंने पिछले डेढ़ साल में मेरी कड़ी मेहनत पर ध्यान ही नहीं दिया. उन्होंने देखा ही नहीं कि एक टीम के तौर पर हमने कितना इंप्रूव किया. छठे या सातवें नंबर से हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के दावेदार बन गए.

 

एल्गर ने 86 टेस्ट साउथ अफ्रीका के लिए खेले और इनमें से 18 में कप्तानी की. उन्होंने कहा कि शुक्री कॉनराड उनके टेस्ट करियर के बीच में ही खत्म होने के जिम्मेदार हैं. 

 

ये भी पढ़ें

सुनील नरेन ने IPL 2024 में मचाया ऐसा तूफान, बड़े-बड़े धुरंधर छूटे पीछे, 'सिक्स मशीन' हेनरिक क्लासन भी देखते रह गए

बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये
PBKS vs CSK : 3 साल बाद पंजाब पर जीत दर्ज करने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया अपना सिरदर्द, कहा - सुबह तक कुछ पता नहीं था कि...