आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा. 212 रनों का पीछा करते हुए टीम 134 रन पर ढेर हो गई जिससे उसे 78 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी. यह उसकी आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी हार है. साथ ही हैदराबाद आईपीएल 2024 में पहली बार ऑलआउट हुई. इस नतीजे ने कप्तान पैट कमिंस को काफी निराश किया. उन्होंने मैच के बाद अपने एक फैसले पर अफसोस जाहिर किया. चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद की टीम अंक तालिका में फिसल गई और तीसरे से चौथे नंबर पर आ गई.
ADVERTISEMENT
कमिंस ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने सोचा था कि लक्ष्य का पीछा करने उनके लिए मैच जीतने का सबसे अच्छा मौका होगा लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हो सका और उन्हें हार मिली. इस मुकाबले में कमिंस ने टॉस जीता था लेकिन उन्होंने चेन्नई को बैटिंग दे दी. यह फैसला आखिर में बहुत भारी पड़ा. हैदराबाद के बल्लेबाजों से रन ही नहीं बने. वे बड़े शॉट लगाने को जूझते रहे और इस कोशिश में कैच देते गए. कमिंस ने कहा-
मैंने सोचा कि उन्होंने (चेन्नई) ने अच्छी बैटिंग की लेकिन हमारी बल्लेबाजी के हिसाब से विकेट काफी अच्छा खेल रहा था. इसलिए मुझे लगा कि हमारे पास बढ़िया मौका है. मुझे लगता है कि हम अपनी बैटिंग लाइन अप को लेकर काफी खुश हैं. लेकिन आज कुछ भी हमारे लिए सही नहीं गया लेकिन बैटिंग लाइनअप में हरेक ने इस सीजन किसी न किसी मौके पर हमें मैच जिताया है.
कमिंस बोले- जल्दी से हासिल करनी होगी जीत
कमिंस का पहले बॉलिंग का फैसला रात में गिरने वाली ओस को देखते हुए भी रहा. इस बारे में हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि काफी ओस थी लेकिन पहली पारी में भी यहां ओस गिर रही थी. ऐसे में दोनों टीमों के पास मौके थे. हैदराबाद अपने पिछले दोनों मैच गंवा चुका है. उसे चेन्नई से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी मात दी थी. कमिंस ने कहा कि उनकी टीम जल्दी से वापसी करना चाहेगी. हैदराबाद की टीम ने इस सीजन चार मैच जीते हैं और वे सभी पहले बैटिंग करते हुए जीते. उसने पांच मैचों में लक्ष्य का पीछा किया और इस दौरान केवल एक बार उसके हिस्से कामयाबी आई है
ये भी पढ़ें
'हम बीच टूर्नामेंट रोना नहीं रो सकते', केकेआर के कोच ने IPL 2024 के बीच क्यों दिया ऐसा बयान?