SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी 12 गेंद में पलटा मैच, भुवनेश्वर कुमार के चमत्कार से राजस्थान रॉयल्स के शिकंजे से छीनी जीत और एक रन से मारी बाजी

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने 201 का स्कोर बनाया और इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स आसानी से जीत रहा था लेकिन आखिरी दो ओवर्स में कहानी बदल गई.

Profile

Shakti Shekhawat

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नटराजन और पैट कमिंस ने कसी हुई बॉलिंग की.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नटराजन और पैट कमिंस ने कसी हुई बॉलिंग की.

Highlights:

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स की यह आईपीएल 2024 में दूसरी हार रही.

SRH vs RR: भुवनेश्वर कुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर रॉवमैन पॉवेल को आउट कर टीम को जीत दिलाई.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के सबसे रोमांचक मैचों में से एक में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया. 18वें ओवर तक राजस्थान के खाते में आसान जीत दिख रही थी लेकिन पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार के कमाल के दो ओवर ने कहानी बदल दी और हैदराबाद जीत गया. 201 रन का पीछा करते हुए राजस्थान सात विकेट पर 200 रन ही बना सका. मैच की आखिरी गेंद पर रॉवमैन पॉवेल एलबीडब्ल्यू हुए. भुवी ने आखिरी ओवर फेंका था. इससे पहले हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 201 का स्कोर खड़ा किया. नीतीश कुमार रेड्डी (76) और ट्रेविस हेड (58) ने अर्धशतकीय पारियां खेली तो आखिरी ओवर्स में हेनरिक क्लासन ने 42 रन की धमाकेदार पारी खेली.

 

SRH vs RR IPL 2024 Scorecard

 

राजस्थान को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 20 रन चाहिए थे लेकिन बने केवल 19. उसे इस सीजन की दूसरी हार झेलनी पड़ी. साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने पर मुहर लगने का इंतजार भी बढ़ गया. हालांकि वह अभी भी मजबूती से टॉप पर है. हैदराबाद ने 10 मैचों में छठी जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में चौथे स्थान पर जगह बना ली.

 

 

भुवी ने पहले ओवर में मचाया तहलका

 

भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में जॉस बटलर और संजू सैमसन दोनों को बिना खाता खोले आउट कर राजस्थान का जबरदस्त नुकसान किया. इंग्लिश बल्लेबाजों को उन्होंने पारी की दूसरी ही गेंद पर स्लिप में कैच कराया तो सैमसन को दो कमाल की आउट स्विंग फेंकने के बाद इनस्विंग से बोल्ड कर दिया. एक रन पर टीम के दो सबसे बड़े बल्लेबाजों को गंवाने के बाद राजस्थान गहरे दबाव में था. लेकिन जायसवाल और पराग के युवा जोश ने हल्ला बोला और हैदराबाद के पांव उखाड़ दिए. इन दोनों ने निडर होकर बैटिंग की और पावरप्ले में टीम का स्कोर 60 रन तक पहुंचा दिया.

 

जायसवाल-पराग का तूफानी खेल

 

जायसवाल और पराग ने पावरप्ले के बाद हर ओवर से कम से कम एक बाउंड्री बटोरना जारी रखा जिससे जरूरी रनगति उनके काबू में रही. पहले 10 ओवर में हैदराबाद ने पेस से ही राजस्थान को फंसाने की कोशिश की. 11वें ओवर में पहली बार शाहबाज अहमद के जरिए स्पिनर को लगाया गया. इसमें पहले जायसवाल न चौका लगाकर 30 गेंद में फिफ्टी पूरी फिर पराग ने रिवर्स स्वीप से बाउंड्री बटोरकर 31 गेंद में पचासा पूरा किया. इस ओवर में राजस्थान ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया.  

 

 

आखिरी पांच ओवर्स में हैदराबाद की वापसी

 

जायसवाल 67 रन की पारी खेलने के बाद नटराजन की गेंद को स्कूप करते हुए बोल्ड हो गए. पराग ने 15वें ओवर में जयदेव उनादकट को दो छक्के लगाए और फिर शिमरॉन हेटमायर ने चौका जड़ा. इससे राजस्थान 150 के पार हो गया. पैट कमिंस की गेंद पर बड़े शॉट लगाते हुए पराग लॉन्ग ऑन पर मार्को यानसन के हाथों लपक लिए गए. शिमरॉन हेटमायर ने एक चौके-छक्के से 13 रन बनाए लेकिन वे नटराजन के ओवर में आउट हो गए. आखिरी दो ओवर में राजस्थान को 20 रन चाहिए थे. 19वां ओवर कमिंस ने फेंका. ध्रुव जुरेल एक रन बना सके और कमिंस की गेंद पर बाउंड्री पर लपके गए. इससे मैच फंस गया. पॉवेल ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए आखिरी ओवर में जरूरी रनों की संख्या को 13 कर दिया. 

 

भुवी ने आखिरी ओवर फेंका. इसमें पहली दो गेंद पर तीन पर आए. तीसरी पर पॉवेल ने चौका जड़ा. अगली दो गेंद पर दो-दो रन आए. आखिरी गेंद पर जब दो रन चाहिए थे तब भुवी की फुल टॉस को विंडीज खिलाड़ी मिस कर गया और एलबीडब्ल्यू हो गया. 

 

 

हेड-रेड्डी ने हैदराबाद को संभाला


टॉस जीतने पर बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ तरीके से रन जुटाने की कोशिश की. अभिषेक शर्मा एक छक्का लगाकर 12 रन बनाए लेकिन आवेश खान की गेंद को उड़ाते हुए ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे. तीसरे नंबर पर उतरे अनमोलप्रीत सिंह पांच रन बना पाए और संदीप शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए. 35 रन पर दो विकेट गिरने के बाद हैदराबाद के रनों पर ब्रेक लग गए. ट्रेविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी को शुरू में हाथ खोलने में वक्त लगा. इससे हैदराबाद के पावरप्ले का अंत दो विकेट पर 37 रन के साथ हुआ. इसके बाद हेड-रेड्डी ने पलटवार किया. युजवेंद्र चहल  को विशेष निशाने पर लिया और बाउंड्री की भरमार कर दी. रेड्डी ज्यादा खतरनाक रहे. उन्होंने राजस्थान के सभी गेंदबाजों को निशाने पर लिया.

 

रेड्डी-क्लासन ने पहुंचाया 200 के पार


हेड ने 37 गेंद में फिफ्टी पूरी की तो रेड्डी ने माइलस्टोन 30 गेंद में ही पार कर लिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. आवेश की गेंद पर रिवर्स स्कूप खेलते हुए हेड बोल्ड हो गए. लेकिन हैदराबाद के रनों का सिलसिला नहीं थमा. हेनरिक क्लासन ने रेड्डी के साथ मिलकर आखिरी ओवर्स में धमाल मचाया. दोनों ने 32 गेंद में 70 रन की साझेदारी की. क्लासन ने 19 गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों से 42 रन बनाए तो रेड्डी आठ छक्कों व तीन चौकों से 76 रन बनाकर नाबाद रहे. चहल की इस मुकाबले में काफी पिटाई हुई. उनके चार ओवर से 62 रन गए. इससे वे आईपीएल में राजस्थान की तरफ से सबसे महंगा स्पैल डालने वाले बॉलर बन गए.


ये भी पढ़ें

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरी खबर! उभरते सितारे का 20 साल की उम्र में देहांत, एक दिन पहले ही खेला था मैच
टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगा 5 साल का बैन, ICC ने मैच फिक्सिंग में दी सजा
रोहित शर्मा ने IPL प्रदर्शन के जरिए वर्ल्ड कप टीम बनाने वालों को लताड़ा, बोले- वहां कोई भी आकर शतक लगाता है...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share