SRH vs RR IPL 2024: हैदराबाद ने टॉस जीतकर राजस्‍थान के खिलाफ चुनी पहले बैटिंग, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. पहले बैटिंग हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत है. राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन भी पहले बैटिंग ही चाहते थे

Profile

किरण सिंह

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है

Highlights:

SRH vs RR: हैदराबाद और राजस्‍थान के बीच मुकाबला

SRH vs RR: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आमने सामने है. टॉस हैदराबाद ने जीता और कप्‍तान पैट कमिंस ने पहले बैटिंग चुनी. पहले बैटिंग हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत है. हैदराबाद ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है. मार्को जानेसन की प्‍लेइंगब इलेवन में वापसी हुई है. उन्‍होंने इस सीजन में अपना पिछला मैच 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था.

 

हैदराबाद के कप्‍तान कमिंस ने कहा कि ये मैच उन्‍हें जीतना है. पहले बैटिंग उनकी टीम की ताकत है. वहीं राजस्‍थान के कप्‍तान संजू सैमसन ने कहा कि कंडीशन को देखते हुए वो भी पहले बैटिंग चाहते थे. उनकी टीम इस सीजन दोनों में अच्‍छा कर रही है. इस टूर्नामेंट में ये लय अहम है. काफी सारी चीजें अच्‍छी चल रही है.  राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है और वो प्‍लेऑफ में एंट्री के काफी करीब है.  


SRH vs RR का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

 

दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 18 मैच खेले गए हैं, जिनमें दोनों ने बराबर 9-9 मैच अपने नाम किए. हालांकि 5 मैचों में राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने राजस्थान से पिछले 5 मैचों में 2 मैच जीते हैं, तो वहीं राजस्थान ने 3 मैच जीते. दोनों के बीच मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है, जहां मेजबान भारी है.  राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों के बीच 4 मैच हुए, जिसमें से हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं, तो वहीं राजस्थान को एक मैच में जीत मिली है.

 

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: 

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानेसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन. 

 

इंपैक्‍ट प्‍लेयर:  उमरान मलिक, मयंक मार्कंडेय, एडेन मार्करम, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट


राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्‍लेइंग इलेवन:  यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रॉवमैन पॉवेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्‍ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल

 

इंपैक्‍ट प्‍लेयर: जॉस बटलर, टॉम कूल्‍हर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुष कोटियान

 

ये भी पढे़ं

T20 World Cup में हार्दिक पंड्या के रोल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- उनका जो काम है, उन्‍हें वो करना होगा

Rinku Singh पर अजीत अगरकर का धमाकेदार खुलासा, रोहित शर्मा को यह सुविधा देने की वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

केएल राहुल को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, पंत और सैमसन का कैसे हुआ सेलेक्शन, अगरकर ने बताई अंदर की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share