Rinku Singh पर अजीत अगरकर का धमाकेदार खुलासा, रोहित शर्मा को यह सुविधा देने की वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Rinku Singh पर अजीत अगरकर का धमाकेदार खुलासा, रोहित शर्मा को यह सुविधा देने की वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
रिंकू सिंह ने अगस्त 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया था.

Story Highlights:

रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के रिजर्व खिलाड़ियों में हैं.

रिंकू सिंह ने अगस्त 2022 में डेब्यू के बाद से कमाल का खेल दिखाया था.

भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वॉड में रिंकू सिंह का नाम नहीं था और इस फैसले ने काफी हैरान किया था. इस युवा क्रिकेटर ने पिछले एक-दो साल में टी20 क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखाया था. उन्होंने फिनिशर की भूमिका में अपने आप को साबित किया था. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नहीं चुना जाना सबको खला. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रिंकू को नहीं चुने जाने के सुलगते हुए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि किस वजह से यह क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप की मुख्य टीम इंडिया में नहीं है.

अजीत अगरकर ने कहा कि रिंकू को नहीं चुन पाना सबसे मुश्किल फैसला था. वह सेलेक्शन के काफी करीब थे और इसी वजह से रिजर्व का हिस्सा हैं. लेकिन टीम को स्पिन बॉलिंग में अतिरिक्त ऑप्शन देने की वजह से उनके लिए जगह नहीं बनी. अजीत ने कहा,

यह शायद सबसे मुश्किल बात थी जिस पर हमने चर्चा की थी. उसने कुछ गलत नहीं किया. यहां तक कि शुभमन गिल के साथ भी यही बात रही. कॉम्बिनेशन का मसला रहा. रोहित को ज्यादा ऑप्शन देने के लिए दो रिस्ट स्पिनर्स शामिल किए गए. यह बदकिस्मत था. वह रिजर्व में है इससे पता चलता है कि वह 15 में आने के कितने करीब था. लेकिन आखिरकार आप स्क्वॉड में केवल 15 खिलाड़ी ही चुने सकते हैं. 

 

रिंकू ने अगस्त 2023 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 15 मुकाबले इस फॉर्मेट में खेले और 89 की औसत और 176 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. लेकिन यह प्रदर्शन भी उन्हें 2 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप की टिकट नहीं दिला सका. वे और शुभमन गिल दोनों भारत की रिजर्व लिस्ट में हैं.

 

भारत ने स्क्वॉड में चुने चार स्पिनर

 

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में दो कलाई के स्पिनर रखे हैं. इन दोनों के आने से एक बल्लेबाज की जगह कम हो गई. इसी वजह से रिंकू बाहर हो गए. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल चार स्पिनर्स चुने हैं. कुलदीप-चहल के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी हैं. हालांकि ये दोनों बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.

 

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

 

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

 

ये भी पढे़ं

केएल राहुल को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, पंत और सैमसन का कैसे हुआ सेलेक्शन, अगरकर ने बताई अंदर की बात
IPL से पहले ही शुरू हो चुकी थी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लानिंग, रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बताया- सिर्फ इन खिलाड़ियों पर थी नजर
विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल आते ही रोहित शर्मा की छूटी हंसी, अजीत अगरकर ने कहा- वो आईपीएल में...