T20 World Cup में हार्दिक पंड्या के रोल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- उनका जो काम है, उन्‍हें वो करना होगा

T20 World Cup में हार्दिक पंड्या के रोल पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- उनका जो काम है, उन्‍हें वो करना होगा
रोहित शर्मा (बाएं) और हार्दिक पंड्या (दाएं)

Story Highlights:

Rohit Sharma on Hardik Pandya: रोहित शर्मा ने बताया हार्दिक पंड्या का रोल

Rohit Sharma on Hardik Pandya: भारतीय वर्ल्‍ड कप टीम के उपकप्‍तान हैं पंड्या

हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा की कप्‍तानी में अगले महीने वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खेलेंगे. वर्ल्‍ड कप में पंड्या और शिवम दुबे का क्‍या रोल होगा, इस पर भारतीय कप्‍तान ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को रोहित ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि वर्ल्‍ड कप में दोनों स्‍टार्स का क्‍या रोल रहने वाला है. 

रोहित का कहना है कि दोनों का वर्ल्‍ड कप में वही रोल रहेगा, जो वो आईपीएल में कर रहे हैं. भारतीय कप्‍तान ने कहा-

वो जो आईपीएल में कर रहे हैं, उनसे वहीं उम्‍मीद है. बदकिस्‍मती से दुबे ने आईपीएल में एक भी बॉल नहीं फेंकी, मगर वो एक सीजन क्रिकेटर हैं. जब वो टी20 फॉर्मेट खेलते हैं तो ये थोड़े स्किल्‍स आने के बारे में हैं. मैं उम्‍मीद कर रहा हूं कि यदि हमें शिवम दुबे से गेंदबाजी करवाने की जरूरत पड़ती है तो वो करेंगे. हार्दिक पंड्या के साथ ही बिल्‍कुल ऐसा ही है. जब जरूरत पड़ेगी तो वो आएंगे और गेंदबाजी करेंगे. ऑलराउंडर्स का जो भी रोल है, उन्‍हें वो करना होगा.

 

फ्रेंचाइजी कप्‍तानी जाने पर रोहित ने कहा कि उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वो कई कप्‍तानों के नेतृत्‍व में खेल चुके हैं. ये कोई नई चीज नहीं है. बस जो करने की जरूरत है, वो करना चाहिए और वो पिछले एक महीने से वही कर रहे हैं. 

 

ये भी पढे़ं

Rinku Singh पर अजीत अगरकर का धमाकेदार खुलासा, रोहित शर्मा को यह सुविधा देने की वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

केएल राहुल को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिली जगह, पंत और सैमसन का कैसे हुआ सेलेक्शन, अगरकर ने बताई अंदर की बात
IPL से पहले ही शुरू हो चुकी थी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लानिंग, रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, बताया- सिर्फ इन खिलाड़ियों पर थी नजर