'सिराज के पिता का निधन हो गया फिर भी...', सुनील गावस्कर ने RCB के धाकड़ तेज गेंदबाज की बताई असली ताकत

IPL 2024, RCB vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में गुजरात के सामने घातक गेंदबाजी करने आरसीबी के सिराज को लेकर पूर्व दिग्गज सुनीज गावस्कर ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

GT के खिलाफ मैच के दौरान विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग सिराज

GT के खिलाफ मैच के दौरान विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों संग सिराज

Highlights:

IPL 2024, RCB vs GT : आरसीबी को गुजरात ने घर में 4 विकेट से हराया

IPL 2024, RCB vs GT : सिराज ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को दिलाई जीत

IPL 2024, RCB vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक मोहम्मद सिराज पुराने रंग में नजर नहीं आए थे. लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात के सामने सिराज ने नई गेंद से कहर बरपाया और सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान सहा व शुभमन गिल को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे गुजरात की टीम उबर नहीं सकी और वह 147 रन पर ही सिमट गई. इस तरह मैच में आरसीबी की जीत के बाद सिराज को जहां प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनकी असली ताकत बताई.

 

सिराज को लेकर सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?


आरसीबी की गुजरात पर चार विकेट से जीत के बाद सिराज को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा,

 

जब भी आप सिराज को मैदान में देखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि हर बार वह पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करते हैं. उस समय को याद करें जब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे और उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद बहुत से लोग वापस जाना चाहेंगे लेकिन सिराज को एहसास हुआ कि भारत के लिए खेलना काफी जरूरी है. इसके साथ ही वह उस लेवल पर टीम इंडिया में स्थापित नहीं हो सके थे. अगर कोई स्थापित खिलाड़ी होता तो 100 प्रतिशत टीम छोड़कर वापस चला जाता.

 


सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

 

जब आप टीम में स्थापित नहीं होते हैं तो टीम इंडिया जगह तलाशने के लिए टिके रहते हैं. उन्होंने वही किया और गाबा टेस्ट मैच में सिराज ने स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी को आउट किया. स्मिथ अगर क्रीज पर आए होते तो आउट करना आसान होता है लेकिन सेट हो चुके स्टीव स्मिथ को उन्होंने आउट किया था. आत्मविश्वास और मैदान में कभी हार नहीं मानना ही सिराज की असली ताकत है.

 

सिराज का प्रदर्शन 


मालूम हो कि सिराज के पिता का साल 2020 में निधन हो गया था और उस समय वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. उन्होंने भारत लौटने के बजाए उस समय टीम इंडिया के साथ ही रहना सही समझा था. सिराज को उमेश यादक के चोटिल होने के कारण डेब्यू करने का मौका मिला और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद से लेकर सिराज अभी तक 27 टेस्ट मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं. जबकि आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक उनके नाम 10 मैचों में आठ विकेट हो चुके हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB vs GT: डेविड मिलर को आई हार्दिक पंड्या की याद, RCB से हार के बाद खोला राज, कहा- पहले दो सालों में…

Virat Kohli Run out: विराट कोहली को हल्के में लेना शाहरुख खान को पड़ा भारी, सुपरमैन थ्रो देख कैमरन ग्रीन भी दिखाने लगे आंख, VIDEO

RCB vs GT: 'ऐसे कैसे खींच लोगे', विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा को बीच मैच में दी गाली, विकेटकीपर के उड़े होश, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share