विराट कोहली के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, दुनिया में पहली बार किसी बल्‍लेबाज ने किया ऐसा कमाल, RCB स्‍टार की उपलब्धि में तीन टीमों का हाथ

Virat Kohli IPL Records: विराट कोहली ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 47 गेंदों पर 92 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. पंजाब के खिलाफ उनके एक हजार आईपीएल रन पूरे हो गए हैं. 

Profile

किरण सिंह

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी में शॉट लगाते विराट कोहली

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अपनी तूफानी पारी में शॉट लगाते विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 92 रन ठोके

Virat Kohli: पंजाब के खिलाफ कोहली ने आईपीएल में 1000 रन पूरे

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स के बीच खेले गए मुकाबले में इतिहास रच दिया. उन्‍होंने ऐसा कमाल कर दिया, जो इससे पहले पूरी दुनिया में कोई बल्‍लेबाज नहीं कर पाया. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने अपने करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली. उन्‍होंने 47 गेंदों पर 92 रन ठोककर स्‍ट्राइक रेट पर उंगली उठाने वालों की बोलती भी बंद कर दी. 

 

कोहली ने 195.74 की स्‍ट्राइक रेट से बैटिंग की, जिसमें सात चौके और 6 छक्‍के लगाए. अपनी विस्‍फोटक पारी में कोहली ने अपना नाम इतिहास में भी दर्ज करा लिया है. उन्‍होंने इस लीग के इतिहास में पंजाब के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ पंजाब ऐसी तीसरी टीम है, जिसके खिलाफ कोहली ने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए. वो आईपीएल में तीन टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

वॉर्नर और रोहित से आगे निकले कोहली

कोहली दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ भी इस मार्क को पार कर चुके हैं. उनके अलावा डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दो टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे कर चुके हैं. वॉर्नर ने पंजाब और कोलकाता के खिलाफ 1000 रन बनाए तो रोहित ने दिल्‍ली और कोलकाता के खिलाफ ऐसा कमाल किया था.

 

कोहली चौथी बार 600 के पार 

 

इस दौरान कोहली आईपीएल के इस सीजन में 600 रन के पार भी पहुंच गए हैं. वो चार बार आईपीएल में 600 से ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 2013, 2016 और 2023 में भी उन्‍होंने 600 से ज्‍यादा रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में वो 12 मैचों में 70.44 की औसत और 153.51 की स्‍ट्राइक रेट से 634 रन बना चुके हैं. वो ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं. 
 

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट और स्पिन के सामने कमजोरी पर दिया करारा जवाब, बोले- मुझे जोखिम लेने...

PBKS vs RCB: कोहली के कमाल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से पीटा, टूर्नामेंट से किया बाहर

एमएस धोनी की इंजरी पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया डराने वाला बयान, कहा- हम उन्हें खो देंगे अगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share