विराट कोहली ने आईपीएल 2024 से क्रिकेट में वापसी की है. वे जनवरी 2024 के बाद से खेल से दूर थे. विराट को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन निजी वजहों से वे इस सीरीज से हट गए थे. इसके बाद वे पांचों टेस्ट नहीं खेल पाए थे. किसी को जानकारी नहीं थी कि वे कहां गए हैं और क्या कर रहे हैं. बाद में पता चला कि वे पिता बनने वाले थे इस वजह से खेल से दूर थे. अब आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने बताया कि वे पिछले दो महीने कहां थे और क्या कर रहे थे. कोहली ने कहा कि वे लोग (उनका परिवार) देश में नहीं थे. वे ऐसी जगह गए हुए थे जहां उन्हें कोई पहचान नहीं पाए.
ADVERTISEMENT
कोहली ने आरसीबी को 77 रन की पारी से आईपीएल 2024 की पहली जीत दिलाने के बाद बताया कि उनका पिछले दो महीनों का अनुभव कैसा रहा. उन्होंने कहा कि इस अवधि में उनका परिवार सामान्य लोगों की तरह रहा. वे ऐसी जगह रहने गए थे जहां उन्हें कोई जानता न हो. कोहली ने दो महीनों के अनुभव के बारे में बताया,
दो महीनों तक सामान्य इंसान के रूप में महसूस करना गजब का अनुभव था. निसंदेह चीजें पूरी तरह से अलग थी क्योंकि परिवार के नजरिए से दो बच्चे हैं. साथ रहना, बड़े बच्चे के साथ जुड़ना गजब था. मैं परिवार के साथ रहने का मौका मिलने के लिए भगवान का आभारी रहूंगा. मैं साथियों से कह रहा था कि पिछले दो महीनों में उन्होंने इतनी आवाजें नहीं सुनी. अब यह बहुत तेज हो गई है. सफर में एक आम आदमी सा होना जबरदस्त होता है.
कोहली हाल ही में दूसरी बार बने पिता
कोहली हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम अकाय है. कोहली ने इसी वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया था. बताया जाता है कि कोहली के दूसरे बच्चे का जन्म लंदन में हुआ. डिलिवरी के आखिरी महीनों में कोहली और उनका परिवार ब्रिटेन में ही था. इससे पहले विराट और अनुष्का की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है. उसका जन्म जनवरी 2021 में हुआ था. कोहली ने तब भी पैटरनिटी लीव ली थी. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे-टी20 सीरीज और एक टेस्ट खेलने के बाद भारत आ गए थे.
ये भी पढे़ं
विराट कोहली के नाम हुआ टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड, RCB vs PBKS मैच से किया कमाल
RCB vs PBKS: शिखर धवन को मैच हारते ही याद आया दूसरी गेंद का दर्द, बोले-... हमने उसकी कीमत चुकाई