मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई वैभव पंड्या को मुंबई पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने उन्हें हार्दिक और क्रुणाल के साथ बिजनेस पार्टनरशिप में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. वैभव पर पार्टनरशिप वाले फर्म से करीब 4.3 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है. वैभव हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई हैं. सोशल मीडिया पर पंड्या ब्रदर्स की साथ में काफी तस्वीरें भी हैं.
ADVERTISEMENT
पंड्या फैमिली के हर फंक्शन में वैभव नजर आते हैं. वैभव की बात करें तो वो हार्दिक और क्रुणाल की तरह ही काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. वो हार्दिक और क्रुणाल के काफी करीब हैं. पिछले साल हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टानकोविच ने पंड्या फैमिली के सवाल-जवाब का एक सेशन शेयर किया था, जिसमें नताशा , क्रुणाल और पत्नी पंखुड़ी के अलावा वैभव और गौरव पंड्या भी शामिल हुए थे. पंड्या परिवार ने इस दौरान अपने परिवार को लेकर काफी बात की. फैंस के सवालों का जवाब दिया. नताशा ने इस दौरान बताया था कि पूरा परिवार एक घर में ही रहता है.
हार्दिक के साथ वैभव की अच्छी बॉन्डिंग
उस सेशन में वैभव ने बताया था कि हार्दिक और क्रुणाल के साथ उनकी कितनी अच्छी बॉन्डिंग है. उनका मानना था कि उन्हें बाहर नहीं, बल्कि घर से प्रेरणा मिलती है. उन्होंने उनका पूरा संघर्ष देखा है. उनका मानना था कि दोनों भाई बहुत अच्छे से सिचुएशन हैंडल करते हैं. इस दौरान नताशा की भी वैभव के साथ अच्छी बॉन्डिंग नजर आई. वैभव भी अक्सर स्टेडियम में हार्दिक और क्रुणाल का सपोर्ट करते दिखे.
वैभव ने कैसे दिया हार्दिक और क्रुणाल का धोखा
दरअसल कुल साल पहले वैभव, हार्दिक और क्रुणाल ने मिलकर एक बिजनेस शुरू किया था. जिसमें हार्दिक और क्रुणाल का 40 फीसदी और क्रुणाल का 20 फीसदी इन्वेस्टमेंट था. जिसके बाद मुनाफा भी इसी के आधार पर बंटना था, मगर वैभव ने इसके फायदे से बिना किसी को जानकारी दिए एक और फर्म बनाकर पार्टनरशिप के समझौते का उल्लंघन किया. नई फर्म के कारण पार्टनरशिप में मुनाफा घट गया और करीब तीन करोड़ का नुकसान हुआ. इतना ही नहीं वैभव ने बिना किसी को बताए अपना मुनाफा 20 से बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत कर डाला. जिससे दोनों भाइयाों को बड़ा नुकसान हो गया.
ये भी पढ़ें :-
बड़ी खबर: संजू सैमसन को राजस्थान की पहली हार के बाद बड़ा झटका, गुजरात के खिलाफ इस गलती की मिली सजा
ADVERTISEMENT