इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है और इसमें सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम शिकार बनी है. जिसमें दिल्ली के विदेशी खिलाड़ी मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि मार्श के अलावा सपोर्ट स्टाफ के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम का एक डॉक्टर व सोशल मीडिया टीम का एक सदस्य और होटल स्टाफ के तीन सदस्य भी शामिल हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मार्श जल्द अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. ऐसे में कोरोना को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पुणे जाने के अपने प्लान को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. फिलहाल पूरी टीम को मुंबई में क्वारंटीन कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमन अमीन ने स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बताया कि वह कल तक सभी टेस्ट के नतीजों का इंतजार करेंगे और उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हमें बताएगी कि आगे क्या करना है.
16 अप्रैल को आया था पहला केस
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार 16 अप्रैल को होने वाले डबल हेडर मुकाबलों में शाम को 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना था. इससे पहले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम में पहला कोरोना केस आया और उसके फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद वह भी अभी तक कोरोना से उबर रहे हैं. ऐसे में पैट्रिक के बाद दिल्ली के खेमे में कोरोना बम फूटा और बायो-बबल में छेद करके कोरोना वायरस अब अंदर आ चुका है.
पंजाब बनाम दिल्ली मैच पर मंडराया खतरा
बता दें कि ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल का जारी सीजन कुछ ज्यादा सही नहीं जा रहा है. उनकी टीम 5 मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर अभी अंक तालिका में 8वें पायदान पर काबिज हैं. ऐसे में पंत की टीम को 20 अप्रैल को अपना 6वां मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेलना है लेकिन पूरी टीम अभी तक मुंबई में ही है. जिसके चलते दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मैच पर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं.
ADVERTISEMENT