IPL 2022, LSG vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, आवेश खान की जगह आया 23 साल ये धाकड़ पेसर

रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुकाबले के लिए तैयार है जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मुकाबले के लिए तैयार है जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 37वें मुकाबले में रोहित की सेना जहां खाता खोलना चाहेगी वहीं राहुल एंड कंपनी ने 7 में से 4 मैच जीत लिए हैं और टीम 5वें पायदान पर है. लखनऊ सुपर जाएंट्स में एक बदलाव हुआ है. आवेश खान चोट की वजह से बाहर हुए हैं और उनकी जगह मोहसिन खान को टीम में शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस आज के मैच बिना किसी बदलाव के उतरी है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई ने पिछली टीम पर ही भरोसा जताया है. 

 

मुंबई और लखनऊ की टीम इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का साथ खेलेंगी. इससे पहले 16 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच हुआ था. इसमें लखनऊ ने 18 रन से जीत हासिल की थी. इस मैच में लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने शतक लगाया था. 

 

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है. काफी समय बाद यहां खेल रहे हैं और हमें काफी ज्यादा शोर की उम्मीद है. हमारा जीतने का रिकॉर्ड यहां दूसरी टीम के साथ था. लेकिन अब हमें अच्छा खेलना होगा. हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है जिससे ये पता चला है कि यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहिए. हम पिछली टीम के साथ ही खेल रहे हैं.
 

टॉस के दौरान केएल राहुल ने कहा कि, पिछले कुछ मैच जो हमने खेले हैं उसमें हमें ज्यादा ओस नहीं मिली है. इसलिए टॉस का कोई रोल नहीं अगर यहां ओस नहीं है तो. हम बस अपने प्लान के साथ रहना होगा. अब तक हम ज्यादा रनों से नहीं हारे हैं. हम यहां अच्छा करना चाहते है. आवेश खान चोट के कारण बाहर हैं और उनकी जगह टीम में मोहसिन खान हैं.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI


मुंबई इंडिंयंस :
रोहित शर्मा (रोहित शर्मा), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रायली मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह

 

लखनऊ सुपर जायंट्स :
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, दुश्मांता चमीरा, मोहसिन ख़ान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share