केएल राहुल ने जड़ा IPL का अपना तीसरा शतक, 2 बार पहली गेंद पर आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की बखिया उधेड़ी

केएल राहुल ने IPL में जड़ा अपना तीसरा शतक, सिर्फ 55 गेंदों पर मुंबई इंडियंस की बखिया उधेड़ दी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत गोल्डन डक से करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने 100वें मैच को शतक से यादगार बना लिया. इसका आलम यह रहा कि जीत की तलाश में भटकती मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 56 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के के साथ अंतिम ओवर में इस आईपीएल सीजन का पहला जबकि करियर का तीसरा शतक पूरा किया. इस तरह आईपीएल के 2022 सीजन में राजस्थान के जोस बटलर के बाद शतक जड़ने वाले राहुल दूसरे बल्लेबाज बने. राहुल के शतक की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई के सामने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए. इतना ही नहीं शतक जड़ने के साथ राहुल ऑरेंज कैप की दौड़ में 22वें स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस सीजन दो बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले राहुल के अब 235 रन हो गए हैं.

 

मुंबई के गेंदबाजों पर बरसे राहुल  
गौरतलब है कि ब्रेबोर्न स्टेडियम पर टॉस हारने के बाद बल्लेबाज करने आए राहुल ने मैदान के चारो ओर शॉट्स लगाए और मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. राहुल ने शुरुआत से ही न सिर्फ अपना विकेट संभाला बल्कि तेग गति से रन भी बनाए. जिसके चलते राहुल ने पारी के 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस तरह वह 60 गेंद में 103 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि उनके साथ क्रीज पर 8 गेंदों में 15 रन बनाकर दीपक हुड्डा भी नाबद रहे. मुंबई की गेंदबाजी फीकी रही और उसकी तरफ से दो विकेट जयदेव उनादकट और एक-एक विकेट फेबियन एलन और मुरुगन अश्विन ने लिए. जबकि जसप्रीत बुम्राह और टायमल मिल्स को कोई विकेट नहीं मिला. 

 

आईपीएल इतिहास में तीन बार शतक जमकर नाबाद रहने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने केएल राहुल :-
100 नाबाद बनाम मुंबई 
132 नाबाद बनाम आरसीबी 
103 नाबाद बनाम मुंबई  

 

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज :- 
6 शतक - क्रिस गेल
5 शतक  - विराट कोहली
4 शतक  - डेविड वॉर्नर
4 शतक  - शेन वॉटसन
3 शतक  - केएल राहुल
3 शतक  - संजू सैमसन
3 शतक  - एबी डिविलियर्स

 

ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए ये सीजन बेहतरीन रहा है. मुंबई के खिलाफ अर्धशतक जड़ते ही ये खिलाड़ी आईपीएल में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ चुका है. पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 49 बार ऐसा किया है जबकि 43 बार शिखर धवन ने ऐसा किया है. 34 बार गेल और गंभीर ऐसा कर चुके हैं. और अब 29 बार केएल राहुल के नाम ये रिकॉर्ड हो चुका है. केएल राहुल ने पिछले 5 मुकाबलों में 26.40 के एवरेज के साथ 132 रन बना लिए थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 68 का था. लेकिन आज के मैच में शतक जड़ते ही इस बल्लेबाज के खाते में 100 और रन जुड़ चुके हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share